27 बरस की उम्र में टेस्ट से संन्यास लेने पर मोहम्मद आमिर की आलोचना
पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाजों वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने 27 बरस की उम्र में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की आलोचना की है। पूर्व कप्तान अकरम ने ट्वीट किया कि मेरे लिये मोहम्मद आमिर का यह फैसला हैरानी भरा है क्योंकि इस उम्र में ही आप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।
कराची। पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाजों वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने 27 बरस की उम्र में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की आलोचना की है। पूर्व कप्तान अकरम ने ट्वीट किया कि मेरे लिये मोहम्मद आमिर का यह फैसला हैरानी भरा है क्योंकि इस उम्र में ही आप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में ही आपके हुनर की असली परीक्षा होती है। पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया में दो टेस्ट और इंग्लैंड में तीन टेस्ट में आमिर की जरूरत होगी।
قومی ٹیم کے فاسٹ بولر محمد عامر نے ٹیسٹ کرکٹ سے ریٹائرمنٹ کا اعلان کردیا
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 26, 2019
محمد عامر پاکستان کے لیے ایک روزہ اور ٹی ٹونٹی کرکٹ کھیلتے رہیں گے.
مزید: https://t.co/vgCobl8eOq pic.twitter.com/Fl3GJRXceU
इसे भी पढ़ें: मलिंगा के संन्यास पर बुमराह बोले, उनका प्रशंसक बना रहूंगा
आमिर ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि आमिर के पास यह पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करने का समय था। यदि मैं 27 साल का होता तो टेस्ट क्रिकेट खेलता। यह किसी क्रिकेटर की असली परीक्षा है। आमिर को पाकिस्तान के लिये टेस्ट जीतने चाहिये क्योंकि पाकिस्तान अभी इस प्रारूप में जूझ रहा है। पूर्व कप्तान वकार युनूस ने कहा कि सफेद गेंद के क्रिकेट के लिये शुभकामनायें।
He retires from Test cricket with 119 wickets from 36 matches.https://t.co/UfCtFB9y24
— ICC (@ICC) July 26, 2019
अन्य न्यूज़