टीम इंडिया ने हासिल किए कई कीर्तिमान, कोहली का DRS पर फैसला कितना सही?
विश्व कप में अब तक बांग्लादेश ने भारत के साथ 4 मुकाबले खेले हैं और 2007 में खेले गए मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो बाकी के सभी मुकाबलों में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा।
वर्ल्ड कप अभियान में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर एक बार फिर से लय हासिल कर ली है। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 28 रनों से जीतकर सीधे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जगह पक्की कर ली थी। इस मुकाबले में भारतीयों ने कई कीर्तिमान हासिल किए। आपको बता दें कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के मौजूदा टूर्नामेंट के रिकार्ड चौथे शतक और लोकेश राहुल के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी के बाद जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की उम्दा गेंदबाजी से भारत के हाथों बांग्लादेश को मुंह की खानी पड़ी।
संगकारा की बराबरी में पहुंचे रोहित
विश्व कप में अब तक बांग्लादेश ने भारत के साथ 4 मुकाबले खेले हैं और 2007 में खेले गए मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो बाकी के सभी मुकाबलों में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली जिसको मिलाकर इस विश्व कप में उन्होंने अब तक 4 शतक जड़ दिए हैं। इससे पहले यह कीर्तिमान श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम था। उन्होंने साल 2015 विश्व कप में सबसे अधिक 4 शतक जड़े थे जिसके बाद अब रोहित शर्मा ने उनकी बराबरी कर ली है।
फेल हुआ DRS?
DRS का नाम आते ही सभी के ज़हन में सिर्फ और सिर्फ धोनी का नाम आता है और क्रिकेटप्रेमियों ने तो इसका नाम धोनी रिव्यू सिस्टम रख ही दिया है। लेकिन हम धोनी की बात नहीं कर रहे हैं। बुधवार को फील्डिंग के दौरान 10 मिनट के लिए महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपिंग छोड़ ड्रेसिंग रूम चले गए और इस वक्त ऋषभ पंत विकेटकीपिंग कर रहे थे। ऐसे में मोहम्मद शमी की गेंद सौम्य सरकार के पैड पर जाकर लगी और शमी समेत भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की।
इसे भी पढ़ें: इयोन मोर्गन का छलका दर्द, न्यूजीलैंड से मुकाबले के पहले कहीं यह बड़ी बात
भारतीय खिलाड़ियों की अपील को ठुकराकर अंपायर ने सौम्य सरकार को नॉट आउट करार दिया। जिसके बाद विराट कोहली ने डीआरएस का इस्तेमाल किया और थर्ड अंपायर अलीम डार ने चेक किया तो इनसाइड एज लगा हुआ था जिसके बाद उन्होंने भी नॉट करार दिया। अंपायर के फैसले से नाखुश होकर विराट कोहली भड़क गए और अंपायर से सवाल करने लगे। जिसके बाद एक बार फिर भारतीय खिलाड़ी काफी ट्रोल हुए। धोनी के प्रशंसकों ने लिखा कि धोनी मैदान के बाहर गए और टीम ने डीआरएस गंवा दिया।
प्रशंसकों को लगता है कि अगर धोनी मैदान में होते तो कभी भी डीआरएस के लिए नहीं कहते क्योंकि कई बार देखा गया है कि धोनी के कहने पर कप्तान विराट फैसले लेते हैं और वह सही साबित होता है। हाल ही में खुद विराट कोहली ने इस बात को एक्सेप्ट किया कि 10 में से 8 बार धोनी के फैसले सही होते हैं, जिनका फायदा टीम को मिलता है। इतना ही नहीं जतिन सप्रू को दिए इंटरव्यू में कोहली ने कहा था कि धोनी हमेशा उनके कप्तान रहेंगे। क्योंकि जब उन्होंने पारी की शुरुआत की तो धोनी ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ाया और उस वक्त वही टीम के कप्तान थे।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर 7वीं बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
टीम इंडिया को लग सकता है एक और झटका
शिखर धवन और विजय शंकर के चोटिल हो जाने के बाद से टीम की स्थिति काफी डावांडोल रही है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए। दरअसल 36वें ओवर में हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के शब्बीर रहमान को गेंदबाजी कर रहे थे और शब्बीर ने गेंद को डीप फाइन लेग की तरफ शाट मारा और क्षेत्ररक्षण करते हुए बुमराह के दाहिने कंधे में चोट लग गई। जिसके बाद उन्हें मैदान से जाना पड़ा था हालांकि 42वें ओवर में उन्होंने वापसी की और बांग्लादेश के पसीने छुड़ा दिए। फिलहाल अभी बुमराह की चोट को लेकर खेल प्रबंधन द्वारा कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
करिश्माई खिलाड़ी हैं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन
विश्व कप में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत शाकिब अल हसन ने इतिहास रच दिया है। शाकिब एक ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक ही टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाए और दस से ज्यादा विकेट भी चटकाए हों। इससे पहले यह कीर्तिमान न्यूजीलैंड के स्काट स्टायरिस के नाम था। उन्होंने साल 2007 में खेले विश्व कप में 499 रन बनाने के साथ-साथ 9 विकेट भी लिए थे। हालांकि इस विश्व कप में अभी सबसे अधिक रन बनाने के मामले रोहित शर्मा 544 रनों के साथ शीर्ष पर हैं। जबकि दूसरे पायदान पर 542 रनों के साथ शाकिब अल हसन बने हुए हैं।
Rohit Sharma and Shakib Al Hasan, two of the standout players of #CWC19 so far.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
Their respective records with the bat are brilliant 👏 👏 #BANvIND pic.twitter.com/anyLCBIGbz
अन्य न्यूज़