सुनील छेत्री को छठी बार AIFF का सर्वश्रेष्ठ भारतीय फुटबॉलर चुना गया
करिश्माई भारतीय कप्तान सुनील छेत्री को मंगलवार को रिकार्ड छठी बार वर्ष का एआईएफएफ का सर्वश्रेष्ठ भारतीय फुटबॉलर चुना गया। पिछले दो वर्षों से अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में चल रहे इस 34 वर्षीय स्ट्राइकर को इससे पहले 2007, 2011, 2013, 2014 और 2017 में एआईएफएफ का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबालर चुना गया था। वह अभी इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरू एफसी की तरफ से खेलते हैं।
नयी दिल्ली। करिश्माई भारतीय कप्तान सुनील छेत्री को मंगलवार को रिकार्ड छठी बार वर्ष का एआईएफएफ का सर्वश्रेष्ठ भारतीय फुटबॉलर चुना गया। पिछले दो वर्षों से अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में चल रहे इस 34 वर्षीय स्ट्राइकर को इससे पहले 2007, 2011, 2013, 2014 और 2017 में एआईएफएफ का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबालर चुना गया था। वह अभी इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरू एफसी की तरफ से खेलते हैं।
Overwhelmed as always by all your messages on being named the AIFF Men’s Footballer of the Year. I’m filled with gratitude for my teammates, coaching staff, physios, masseurs, doctors, kit men, and opponents – all of who make sure I spend as much of my time on a football pitch.
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) July 10, 2019
इसे भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमक ने 25 सदस्यीय संभावित सूची जारी की
छेत्री के नाम पर अभी सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल दर्ज हैं। उनके नाम पर 70 गोल हैं और वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो (149) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने ताजिकिस्तान के खिलाफ इंटरकांटिनेंटल कप के दौरान लियोनेल मेसी (68) को पीछे छोड़ा। भारतीय मिडफील्डर अब्दुल समद को एआईएफएफ वर्ष का उदीयमान खिलाड़ी चुना गया। महिलाओं में आशालता देवी को एआईएफएफ की वर्ष की महिला फुटबालर जबकि डांगमेई ग्रेस को उदीयमान महिला खिलाड़ी चुना गया।
अन्य न्यूज़