मितसुई शोजी टी20 लीग के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे श्रीलंकाई क्रिकेटरस

sri-lankan-cricketers-will-take-part-in-inaugural-ceremony-of-mitsui-shoji-t20-league

टूर्नामेंट के निदेशक और आयोजन सचिव ज्वाला सिंह ने बताया कि पांच टीमों के बीच होने वाली इस स्थानीय टी20 लीग की शुरुआत 23 अप्रैल से होगी और इसका पहला मैच मुंबई पुलिस जिमखाना में खेला जाएगा।

मुंबई। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रंगना हेराथ और चमिंडा वास यहां मितसुई शोजी टी20 लीग के आठवें टूर्नामेंट के उद्घाटन समरोह में हिस्सा लेंगे। शुक्रवार को आयोजकों ने यह घोषणा की। टूर्नामेंट के निदेशक और आयोजन सचिव ज्वाला सिंह ने बताया कि पांच टीमों के बीच होने वाली इस स्थानीय टी20 लीग की शुरुआत 23 अप्रैल से होगी और इसका पहला मैच मुंबई पुलिस जिमखाना में खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: मंधाना और पूनम महिला टी20 रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ भारतीयों में शामिल

श्रीलंका की ओर से 111 टेस्ट और 322 वनडे खेलने वाले 45 साल के वास नियमित तौर पर यहां आते हैं जबकि बायें हाथ के महानतम स्पिनरों में से एक 41 साल के हेराथ ने भी उद्घाटन समारोह के लिए आयोजकों का निमंत्रण स्वीकार किया है। टूर्नामेंट में बांद्रा हीरोज, ठाणे मराठास, घाटकोपर जेट्स, मुंबई पुलिस सिटीराइडर्स और शिवाजी पार्क वारियर्स हिस्सा लेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़