खेल मंत्रालय ने शतरंज महासंघ की बुलाई गई बैठक रद्द की

sports-ministry-cancels-meeting-called-for-chess-federation
[email protected] । Dec 14 2019 12:23PM

खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) से बुलायी गयी आपात आम सभा की बैठक को रद्द करने के लिये कहा है। मंत्रालय ने शनिवार की बैठक रद्द करने के साथ ही महासंघ को कड़ी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी भी दी है जिसमें निलंबन या मान्यता रद्द करना भी शामिल है।

चेन्नई। खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) से उसके अध्यक्ष पी आर वेंकटरामा द्वारा शनिवार को बुलायी गयी आपात आम सभा की बैठक को रद्द करने के लिये कहा है। 

इसे भी पढ़ें: IPL नीलामी में शामिल होंगे 332 खिलाड़ी, 19 दिसंबर को लगेगी बोली

मंत्रालय ने शनिवार की बैठक रद्द करने के साथ ही महासंघ को कड़ी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी भी दी है जिसमें निलंबन या मान्यता रद्द करना भी शामिल है। खेल एंव युवा कल्याण मंत्रालय ने राजा को भेजे पत्र में लिखा है कि यह पाया गया है कि अध्यक्ष द्वारा 14 दिसंबर 2019 और सचिव द्वारा 22 दिसंबर 2019 को बुलायी गयी बैठक का एजेंडा एक जैसा है।

इसे भी पढ़ें: अनिल कुंबले की सलाह, वनडे में यह खिलाड़ी करे चौथे नंबर पर बैट‍िंग

पत्र में कहा गया है कि अध्यक्ष ने 14 दिसंबर को जो बैठक बुलायी है उसे रद्द हो सकती है और बैठक 22 दिसंबर को हो सकती है जिसे सचिव ने बुलाया है ताकि सरकारी पर्यवेक्षक इसमें भाग ले सके। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़