इंग्लैंड में अक्टूबर से स्टेडियम में मिल सकती है दर्शकों को आने की अनुमति

england

इंग्लैंड में अक्टूबर से स्टेडियम में दर्शकों को आने की अनुमति मिल सकती है।ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘‘हमारा इरादा है कि अक्टूबर से दर्शकों को स्टेडियम में लाने का है। बहाली के सफल रहने के बाद कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षित तरीके से दर्शकों को जाने दिया जा सकता है।

लंदन। इंग्लैंड में इस साल अक्टूबर के महीने से स्टेडियमों में दर्शकों के जाने की अनुमति मिल सकती है। कोविड-19 के कारण लगभग तीन महीने तक स्थगित रहने के बाद जून में दर्शकों के बिना फिर से खेल गतिविधियों के शुरू करने की अनुमति मिली थी।

इसे भी पढ़ें: रीयाल मैड्रिड ने 34वीं बार जीता ला लिगा का खिताब, बार्सिलोना को पछाड़ा

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ‘‘हमारा इरादा है कि अक्टूबर से दर्शकों को स्टेडियम में लाने का है। बहाली के सफल रहने के बाद कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षित तरीके से दर्शकों को जाने दिया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़