कोरोना का कहर जारी, अब कोरोना से संक्रमित हुआ ये क्रिकेटर

Solo Nqweni

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर सोलो नक्वेनी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है।उन्होंने कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर ट्विटर पर साझा की।नक्वेनी ने कहा, ‘‘पिछले साल मैं गुलियन बेरे सिंड्रोम से ग्रस्त हो गया था और पिछले दस महीनों से इससे जूझ रहा हूं। अभी मैं उससे आधा ही उबर पाया हूं। मुझे टीबी हो गयी।

जोहानिसबर्ग। पहले ही कई बीमारियों से जूझ रहे दक्षिण अफ्रीका के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सोलो नक्वेनी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। यह 25 वर्षीय आलराउंडर पिछले साल जुलाई से गुलियन बेरे सिंड्रोमबीमारी से पीड़ित हैं जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता और तंत्रिका तंत्र से जुड़ा रोग है। उन्होंने कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर ट्विटर पर साझा की।

इसे भी पढ़ें: परिवार से दूर 9 हफ्ते इंग्लैंड टीम के साथ बिताने को तैयार हैं मार्क वुड

नक्वेनी ने कहा, ‘‘पिछले साल मैं गुलियन बेरे सिंड्रोम से ग्रस्त हो गया था और पिछले दस महीनों से इससे जूझ रहा हूं। अभी मैं उससे आधा ही उबर पाया हूं। मुझे टीबी हो गयी। मेरे यकृत और गुर्दे फेल हो गये। और अब मुझे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। मेरी समझ में नहीं आ रहा है यह सब मेरे साथ ही क्यों हो रहा है। ’’ नक्वेनी तीसरे क्रिकेटर हैं जिन्हें कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। उनसे पहले पाकिस्तान के जफर सरफराज और स्कॉटलैंड के माजिद हक को इस बीमारी से संक्रमित पाया गया था। नक्वेनी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 2012 में अंडर-19 की तरफ से खेले थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़