दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डुप्लेसिस तीसरे टेस्ट के लिये निलंबित
आईसीसी ने मैच के बाद इस सजा की घोषणा की। डु प्लेसिस और उनके खिलाड़ियों पर भी उनकी मैच फीस का कुछ प्रतिशत जुर्माना लगा है। धीमी ओवर गति के कारण पहले तीन दिनों में आधा आधा घंटा जोड़ा गया था।
केपटाउन। पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम को धीमी ओवर गति का दोषी पाये जाने के बाद उसके कप्तान फाफ डु प्लेसिस को एक टेस्ट मैच के लिये निलंबित कर दिया गया जिससे वह श्रृंखला का तीसरा और अंतिम टेस्ट नहीं खेल पायेंगे। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
"Test cricket for me the last few years has been the most exciting format of all."
— ICC (@ICC) January 6, 2019
Agree with what Faf du Plessis has to say?#SAvPAK REACTION 👇https://t.co/3kY83dMBMy pic.twitter.com/DimiknRHnd
आईसीसी ने मैच के बाद इस सजा की घोषणा की। डु प्लेसिस और उनके खिलाड़ियों पर भी उनकी मैच फीस का कुछ प्रतिशत जुर्माना लगा है। धीमी ओवर गति के कारण पहले तीन दिनों में आधा आधा घंटा जोड़ा गया था।
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर श्रृंखला जीती
आईसीसी के नियमों के अनुसार निर्धारित समय में गेंदबाजी में विफल रहने के लिये प्रत्येक ओवर के हिसाब से खिलाड़ियों को उनकी मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना देना होता है। डु प्लेसिस पिछले साल 17 जनवरी को सेंचुरियन में भारत के खिलाफ मैच में भी धीमी ओवर गति के दोषी पाये गये थे जिससे 12 महीने के समय में यह उनका दूसरा अपराध है।
अन्य न्यूज़