दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर श्रृंखला जीती

south-africa-won-the-series-by-defeating-pakistan-by-nine-wickets
[email protected] । Jan 6 2019 4:16PM

तीसरा और अंतिम टेस्ट जोहानिसबर्ग में शुक्रवार से खेला जाएगा। शनिवार को क्षेत्ररक्षण करते हुए ऐडन मार्कराम की जांघ पर चोट लगी थी जिसके कारण वह आज पारी का आगाज करने नहीं उतरे।

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली। पाकिस्तान के 41 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 9.5 ओवर में एक विकेट पर 43 रन बनाकर जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने घरेलू सरजमीं पर लगातार सातवीं श्रृंखला जीती है। टीम ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट छह विकेट से जीता था। 

तीसरा और अंतिम टेस्ट जोहानिसबर्ग में शुक्रवार से खेला जाएगा। शनिवार को क्षेत्ररक्षण करते हुए ऐडन मार्कराम की जांघ पर चोट लगी थी जिसके कारण वह आज पारी का आगाज करने नहीं उतरे। मार्कराम की जगह उतरे थ्यूनिस डि ब्रुइन ने मोहम्मद अब्बास पर चौका जड़ा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर विकेटकीपर कप्तान सरफराज अहमद को कैच दे बैठे। 

यह भी पढ़ें: भरत अरुण ने कहा, कुलदीप से और अधिक की उम्मीद कर सकते हो

मोहम्मद आमिर ने इसके बाद लगातार दो गेंद पर वाइड और नोबाल से 10 रन लुटाए। हाशिम अमला को दायीं बांह में आमिर की गेंद लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर लौटना पड़ा।सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने हालांकि नाबाद 24 रन की पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी। कप्तान फाफ डु प्लेसिस तीन रन बनाकर नाबाद रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़