दक्षिण अफ्रीका खराब स्थिति में, करना होगा आत्मनिरीक्षण: अमला

south-africa-is-in-poor-condition-introspection-says-amla
[email protected] । Jun 6 2019 3:54PM

दक्षिण अफ्रीका को 10 जून को वेस्टइंडीज से भिड़ना है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी निराश हैं लेकिन अगले मैच से पहले हमारे पास पांच दिन हैं। खिलाड़ियों को आत्मनिरीक्षण करने के लिये कुछ समय मिल जायेगा।

साउथम्पटन। सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने कहा कि विश्व कप में लगातार तीसरी हार के बाद दक्षिण अफ्रीका अच्छी स्थिति में नहीं है और वेस्टइंडीज के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले उन्हें आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत होगी। दक्षिण अफ्रीका को बुधवार को भारत से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा, उन्हें इससे पहले शुरूआती दो मैचों में इंग्लैंड और बांग्लादेश से पराजय मिली।

अमला ने स्पोर्ट24 डाट को डाट जा से कहा, ‘‘हम बहुत खराब स्थिति में हैं। हमने काफी औसत क्रिकेट खेला और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाकर चीजें बदलनी होंगी।’’ दक्षिण अफ्रीका को 10 जून को वेस्टइंडीज से भिड़ना है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी निराश हैं लेकिन अगले मैच से पहले हमारे पास पांच दिन हैं। खिलाड़ियों को आत्मनिरीक्षण करने के लिये कुछ समय मिल जायेगा।’’

इसे भी पढ़ें: अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा मैच, विलियमसन बोले- खेलेंगे सही शाट्स

अमला ने कहा कि प्रेरणा की कमी नहीं है और वे अपना अभियान पटरी पर लाने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि प्रेरणा की कोई कमी है। जब आप एक या दो या तीन मैच गंवा देते हो तो आपकी भाव भंगिमा बदल जाती है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि आज (बुधवार) हमारी भाव भंगिमा में कोई कमी थी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़