दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को टी20 श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया

south-africa-clean-sweep-shrilanka-by-3-0-in-t20-series

श्रीलंका ने जब 11.1 ओवर में छह विकेट पर 111 रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा और दोबारा खेल शुरू होने पर टीम को 17 ओवर में 183 रनका लक्ष्य मिला।

जोहानिसबर्ग। ड्वेन प्रिटोरियस और रीजा हैंड्रिक्स के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने वर्षा से प्रभावित तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 45 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। प्रिटोरिस ने 42 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन की पारी खेलने के अलावा सलामी बल्लेबाज हैंड्रिक्स (66) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 और कप्तान जेपी डुमिनी (नाबाद 34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन की अटूट साझेदारी की जिससे टीम दो विकेट पर 198 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

इसे भी पढ़ें: डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका पर शानदार जीत दिलाई 

इसके जवाब में श्रीलंका की टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी और 15 . 4 ओवर में पूरी टीम 137 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका ने जब 11.1 ओवर में छह विकेट पर 111 रन बनाए थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा और दोबारा खेल शुरू होने पर टीम को 17 ओवर में 183 रनका लक्ष्य मिला। श्रीलंका ने अपने अंतिम चार विकेट बिना कोई रन जोड़े गंवाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने सर्वाधिक 38 रन बनाए जबकि इसुरु उदाना ने 36 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एंडिले फेहलुकवायो ने 24 रन देकर चार जबकि जूनियर डाला और लूथो सिपामला ने दो-दो विकेट चटकाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़