आखिरी ओवर में हुआ कुछ ऐसा की अंपायर पर भड़क गए ‘कैप्टन कूल, जाने क्यों
कैप्टन कूल धोनी ने अपने स्वभाव के विपरीत आपा खो दिया और डगआउट से बाहर निकलकर अंपायर से बहस करने लगे।अंपायर उल्हास गांधे ने बेन स्टोक्स की गेंद नोबाल करार दी थी लेकिन स्क्वेयर लेग अंपायर से मशविरे के बाद फैसला बदल दिया।
जयपुर।चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान नो बॉल के फैसले पर अंपायर से बहस के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। ‘कैप्टन कूल’ धोनी ने अपने स्वभाव के विपरीत आपा खो दिया और डगआउट से बाहर निकलकर अंपायर से बहस करने लगे।अंपायर उल्हास गांधे ने बेन स्टोक्स की गेंद नोबाल करार दी थी लेकिन स्क्वेयर लेग अंपायर से मशविरे के बाद फैसला बदल दिया।
WATCH: What happened there?
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2019
📹📹https://t.co/QgrjBWBPDv #RRvCSK pic.twitter.com/4VYFQbuoV3
धोनी पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान, आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ, भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और हेमांग बदानी ने धोनी की आलोचना की है।वॉन ने कहा ,‘‘कप्तान का पिच पर आना सही नहीं है।मुझे पता है कि वह एम एस धोनी है और इस देश में वह कुछ भी कर सकते हैं लेकिन डगआउट से निकलकर अंपायर पर ऊंगली उठाना सही नहीं है।बतौर कप्तान उन्होंने गलत मिसाल पेश की है।’’
इसे भी पढ़ें: घरेलू मैदान पर चार जीत के बावजूद धोनी चेन्नई की पिच से नाखुश
Among the firsts for me in today's game was the sight of Dhoni walking out onto the ground. As @MichaelVaughan said on #CricbuzzLIVE it is something he will realise he shouldn't have done.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 11, 2019
वॉ ने ट्वीट किया ,‘‘मुझे पता है कि टीमों पर फ्रेंचाइजी का दबाव होता है लेकिन मैं दो घटनाओं से काफी निराश हूं।अश्विन और अब एम एस। यह अच्छा नहीं है।’’भारत के पूर्व बल्लेबाज चोपड़ा ने कहा ,‘‘इस आईपीएल में अंपायरिंग का स्तर काफी खराब रहा है । वह निश्चित तौर पर नोबाल थी लेकिन विरोधी कप्तान को आउट होने के बाद यूं पिच पर आने का कोई अधिकार नहीं है । धोनी ने गलत परिपाटी कायम की।’’बदानी ने कहा ,‘‘अंपायर को अधिकार था कि वह अपने फैसले को बदले। मैं धोनी की प्रतिक्रिया पर हैरान हूं। कैप्टन कूल ने ऐसा कैसे कर दिया।’’
अन्य न्यूज़