जे ई विल्सन सीरीज में श्लोक रामचंद्रन को दोहरी सफलता
भारत के श्लोक रामचंद्रन ने घाना में चल रही जे ई विल्सन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सीरिज में पुरूष युगल और मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किया। शीर्ष वरीयता प्राप्त अर्जुन रामचंद्रन और श्लोक की जोड़ी ने नाइजीरिया के गाडविन ओलोफू और अनुलुवापो जुवोन ओपेयोरी को 21 . 11, 21 . 12 से मात दी।
नयी दिल्ली। भारत के श्लोक रामचंद्रन ने घाना में चल रही जे ई विल्सन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सीरिज में पुरूष युगल और मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किया। शीर्ष वरीयता प्राप्त अर्जुन रामचंद्रन और श्लोक की जोड़ी ने नाइजीरिया के गाडविन ओलोफू और अनुलुवापो जुवोन ओपेयोरी को 21 . 11, 21 . 12 से मात दी।
Men's Doubles shuttler @shlokh95 and #MRArjun ended their campaign at #Azerbaijan INTERNATIONAL 2019 with a Bronze 🥉medal. Congratulation Guys! 👏#IndiaontheRise #badminton pic.twitter.com/m1q7s64UmJ
— BAI Media (@BAI_Media) June 9, 2019
इसे भी पढ़ें: अगर हमेशा खिलाड़ियों के साथ दौरे पर जाता रहा तो हमें अगली सिंधू नहीं मिलेगी : गोपीचंद
श्लोक ने रितुपर्णा पांडा के साथ भारत के अर्जुन और मनीशा के को 21 . 19, 21 . 15 से हराया। महिला युगल में मनीषा और रितुपर्णा ने नाइजीरिया की डोरकास ए और डेबोराह उकेह को 21 . 11, 21 . 11 से मात दी। दूसरी वरीयता प्राप्त मुग्धा अग्रे को फाइनल में वियतनाम के थि त्रांग ने 21 . 10, 21 . 6 से मात दी।
अन्य न्यूज़