शिखर धवन ने IMG Reliance के साथ किया समझौता, रोहित ,बुमराह जैसे भारतीय क्रिकेटर भी है इस करार से जुड़े

shikhar dhawan

शिखर धवन ने आईएमजी रिलायंस के साथ अनुबंध किया है।धवन ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आईएमजी रिलांयस जो सेवा देता है वह भारत में सबसे अलग है। मैं ऐसी कंपनी के साथ साझेदारी करके रोमांचित हूं विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता है।’’

मुंबई। भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बुधवार को आईएमजी रिलायंस के साथ विशिष्ट वैश्विक मार्केटिंग एवं प्रबंधन करार किया। आईएमजी रिलायंस इससे पहले रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, कृणाल पंड्या और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय क्रिकेटरों के साथ अनुबंध कर चुका है। धवन ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आईएमजी रिलांयस जो सेवा देता है वह भारत में सबसे अलग है। मैं ऐसी कंपनी के साथ साझेदारी करके रोमांचित हूं विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता है।’’

इसे भी पढ़ें: पूर्व हॉकी कप्तान वी भास्करन ने कहा- ओलंपिक में पदक जीतने के लिए टीम को बनानी होगी ये योजना

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं क्रिकेट पर ध्यान लगाकर देश को गौरवांवित करना जारी रखूंगा तो मुझे पता है कि मैदान के बाहर आईएमजी रिलायंस के रूप में मेरी नई टीम है जो मेरी प्रतिभा को अधिकतम करने में मदद करेगी। ’’ चौंतीस साल के धवन ने अब तक भारत की ओर से 34 टेस्ट और 136 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और आठ हजार से अधिक रन बनाए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़