बड़े शॉट खेलने वाली शेफाली वर्मा की भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने की तारीफ
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को कहा कि टीम प्रबंधन ने शेफाली वर्मा को अपना नैसर्गिक खेल खेलने की छूट दी है। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘शेफाली को बड़े शॉट खेलना पसंद है और हम उसे रोकना नहीं चाहते। उसे आगे भी ऐसा खेल जारी रखना चाहिए।
मेलबर्न। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को कहा कि टीम प्रबंधन ने शेफाली वर्मा को अपना नैसर्गिक खेल खेलने की छूट दी है। इस युवा बल्लेबाज ने महिला टी20 विश्व कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।
Only one player - Harmanpreet Kaur in 2018 - has hit more sixes in a single #T20WorldCup than Shafali Verma has in this tournament 9️⃣#INDvSL pic.twitter.com/WF27lC68z6
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 29, 2020
सोलह वर्षीय शेफाली ने अब तक टूर्नामेंट में 161 रन बनाये हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने चार मैचों में 18 चौके और नौ छक्के लगाये हैं और उनका स्ट्राइक रेट 161 है। शेफाली ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को 34 गेंदों पर 47 रन बनाकर भारत को सात विकेट से जीत दिलायी।
इसे भी पढ़ें: महिला टी-20 वर्ल्ड कप : राधा-शेफाली का शानदार प्रदर्शन, भारत का विजय अभियान जारी
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘शेफाली को बड़े शॉट खेलना पसंद है और हम उसे रोकना नहीं चाहते। उसे आगे भी ऐसा खेल जारी रखना चाहिए। ’’भारत अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा है और कप्तान ने कहा कि विजय अभियान बरकरार रखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप जीत दर्ज कर रहे हों तब लय बनाये रखना महत्वपूर्ण होता है। आप वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं इसलिए आप लय टूटने का जोखिम नहीं उठा सकते। ’’
इसे भी पढ़ें: वायरस के बावजूद आईओसी तोक्यो खेलों को लेकर पूर्ण प्रतिबद्ध: ओलंपिक प्रमुख
इस बीच श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू शेफाली को दो जीवनदान मिलने से खुश नहीं थी। अटापट्टू ने कहा, ‘‘हमारा स्कोर पर्याप्त नहीं था। हमने दो मौके गंवाये विशेषकर शेफाली को जीवनदान दिये। उसे रोकना आसान नहीं था। ’’
अन्य न्यूज़