उत्तर प्रदेश: अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
एसटीएफ की टीम ने कैलाशी अस्पताल के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने अपने नेटवर्क और अन्य तस्करों के बारे में जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य अनिल बालियान उर्फ बंजी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एसटीएफ की मेरठ इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय अवैध हथियारों के तस्करों के नेटवर्क के बारे में सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली थी कि अनिल मेरठ के दिल्ली-देहरादून बाईपास स्थित कैलाशी अस्पताल के पास मौजूद है और दिल्ली भागने की फिराक में है।
इसके बाद एसटीएफ की टीम ने कैलाशी अस्पताल के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने अपने नेटवर्क और अन्य तस्करों के बारे में जानकारी दी।
सिंह ने गिरफ्तार आरोपी से की गयी पूछताछ के आधार पर बताया कि अनिल वर्ष 1989 में वायु सेना में भर्ती हुआ था और वर्ष 2009 में उसने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली थी।
नौकरी से वीआरएस लेने के बाद वह अवैध असलहों की तस्करी करने लगा। पूछताछ में अनिल ने बताया कि वह हरियाणा, बुलंदशहर और मेरठ के तस्करों से अवैध शस्त्र खरीदता था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
अन्य न्यूज़