शमी ने की बुमराह की तारीफ, कहा- उनकी वजह से ले पाया हैट्रिक
अफगानिस्तान को जीत के लिए 12 गेंद में 21 रन चाहिए थे लेकिन बुमराह ने 49वें ओवर में सिर्फ पांच रन दिये जिसके बाद शमी के सामने 16 रन बचाने की चुनौती थी।
साउथम्पटन। अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में हैट्रिक लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि बुमराह ने 49वें ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की जिससे वह मुकाबले की आखिरी छह गेंदों को अपनी योजना के मुताबिक फेंक पाये। चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह पाने वाले शमी विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ चार विकेट चटकाए।
WATCH: Chetan Sharma did it in 1987 & @MdShami11 has done it in 2019. Here's Chetan Sharma talking about both hat-tricks 😎👌🗣️ #TeamIndia #CWC19
— BCCI (@BCCI) June 24, 2019
Watch the video here 👉▶️▶️ https://t.co/YniT8f4qV3 pic.twitter.com/pBNm5DuCGF
अफगानिस्तान को जीत के लिए 12 गेंद में 21 रन चाहिए थे लेकिन बुमराह ने 49वें ओवर में सिर्फ पांच रन दिये जिसके बाद शमी के सामने 16 रन बचाने की चुनौती थी। शमी ने बीसीसीआई डॉट टीवी पर बुमराह से कहा, ‘‘ मुझे आप पर भरोसा था कि आप ज्यादा रन (49वें ओवर में) नहीं देंगे। अंदर से मुझे लग रहा था कि 16 रन मेरे लिए काफी है। इस लिए मैच अपनी योजना के मुताबिक गेंदबाजी कर पाया।
इसे भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मैच से पहले विंडीज को लगा बड़ा झटका, WC से बाहर हुए रसेल
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर इससे कम रनों का बचाव करना होता तो मुझे अपनी योजना को लागू करने में परेशानी आती।’’ चेतन शर्मा विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय है जिन्होंने1987 में यह उपलब्धि हासिल की थी। शमी ने कहा, ‘‘ ऐसा कर के अच्छा लग रहा। हैट्रिक लेना बड़ी बात है और विश्व कप में ऐसा करना और भी बेहतर है। हमने बीच के ओवरों में थोड़े ज्यादा रन दिये लेकिन मुझे भरोसा था कि अंतिम 10 ओवरों में हम मैच का रूख पलट देंगे।’
अन्य न्यूज़