फिर दबदबा बनाने के लिए वापसी को बेताब सेरेना विलियम्स

serena

23 बार ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी सेरेना ने अपनी बड़ी बहन वीनस के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मैं वास्तव में कोर्ट पर लौटने के लिये बेताब हूं। यही काम मैं सबसे अच्छी तरह से कर सकती हूं। मुझे खेलना बहुत पसंद है। ’’ कोविड-19 महामारी के कारण जुलाई के मध्य तक टेनिस की वापसी संभव नहीं है।

लास एंजिलिस। अमेरिका की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लंबे विश्राम के बाद वह ‘वास्तविक टेनिस’ खेलने के लिये तैयार हैं। अब तक 23 बार ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी सेरेना ने अपनी बड़ी बहन वीनस के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मैं वास्तव में कोर्ट पर लौटने के लिये बेताब हूं। यही काम मैं सबसे अच्छी तरह से कर सकती हूं। मुझे खेलना बहुत पसंद है। ’’ कोविड-19 महामारी के कारण जुलाई के मध्य तक टेनिस की वापसी संभव नहीं है।

इसे भी पढ़ें: महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने वाले ईवी क्रोनिए का 80 साल की उम्र में निधन

फ्रेंच ओपन अक्टूबर तक स्थगित कर दिया गया है जबकि विंबलडन को द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पहली बार रद्द किया गया है। सेरेना ने लॉकडाउन के कारण मिले लंबे विश्राम के बारे में कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है कि मेरे शरीर को इसकी जरूरत थी हालांकि मैं ऐसा नहीं चाहती थी। ’’ आस्ट्रेलियाई ओपन 2017 के रूप में अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘और अब मैं पहले की तुलना में बेहतर महसूस कर रही हूं। अब मैं ज्यादा सहज महसूस कर रही हूं। अब मैं बाहर निकलकर वास्तविक टेनिस खेल सकती हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़