शतको का रिकॉर्ड बनाने से चूके फिंच, पाकिस्तान के खिलाफ खेली 90 की पारी
फिंच ने 136 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 90 रन बनाये। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।बारिश के कारण मैच 15 मिनट देर से शुरू हुआ।
अबुधाबी।कप्तान आरोन फिंच लगातार तीसरे शतक से दस रन से चूक गए लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में आस्ट्रेलिया को छह विकेट पर 266 रन तक पहुंचाया।फिंच ने 136 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 90 रन बनाये। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।बारिश के कारण मैच 15 मिनट देर से शुरू हुआ।
Aaron Finch falls on 90 - 10 short of becoming the first Australian to hit 3 ODI centuries in a row!
— ICC (@ICC) March 27, 2019
Australia are 189/5 with 8 overs remaining.#PAKvAUS LIVE ➡️ https://t.co/RtB0aBmSyQ pic.twitter.com/7cIf6Lqmyi
इसे भी पढ़ें: रसेल ने खेली आक्रामक पारी, जीवनदान का उठाया पूरा फायदा
फिंच ने पहले दो मैचों में 116 और नाबाद 153 रन बनाये थे।श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम सबसे ज्यादा लगातार चार वनडे शतक का रिकार्ड है जबकि नौ अन्य बल्लेबाज लगातार तीन शतक बना चुके हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने 55 गेंद में 71 रन बनाये जिसके आठ चौके और एक छक्का शामिल था।
अन्य न्यूज़