सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में, साइना फ्रेंच ओपन से बाहर
साइना पहले गेम में शुरू में ही पिछड़ गयी और यंग ने 7-2 से बढ़त बना ली। इसके बाद भारतीय ने 7-8 से अंतर कम किया और कुछ समय के लिये 15-12 से बढ़त भी हासिल की। यंग ने स्कोर 18-15 कर दिया लेकिन साइना 20-19 के स्कोर पर गेम प्वाइंट पर पहुंच गयी।
पेरिस। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां 700,000 डालर इनामी फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी लेकिन साइना नेहवाल महिला एकल में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पायी। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने विश्व में आठवें नंबर की डेनमार्क की जोड़ी किम एस्ट्रुप और सकारूप रासमुसेन को 21-13, 22-20 से हराया।
A brilliant win for our #TOPSAthlete men’s doubles duo of @satwiksairaj -@Shettychirag04 as they reach the semifinals of the #FrenchOpenSuper750 following a 21-13, 22-20 win over world #8 Kim Rastrup and Anders Rasmussen of Denmark.
— SAIMedia (@Media_SAI) October 25, 2019
Many congratulations!@KirenRijiju @DGSAI pic.twitter.com/TuucMjNLo1
भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला जापान के हिरोयुकी इंडो और युता वतानबे की जोड़ी तथा चीन के लि जुन लुई और लियु यु चेन की जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। इससे पहले साइना को महिला एकल में 49 मिनट तक चले मैच में विश्व में 16वें नंबर की कोरियाई खिलाड़ी एन सी यंग से 20-22, 21-23 से हार का सामना करना पड़ा। इस साल अप्रैल में बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के बाद यह पहला अवसर था जबकि साइना अंतिम आठ में पहुंची थी। वह चीन, कोरिया और डेनमार्क में पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पायी थी।
इसे भी पढ़ें: बासेल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे फेडरर, लगातार 17वीं जीत दर्ज की
साइना पहले गेम में शुरू में ही पिछड़ गयी और यंग ने 7-2 से बढ़त बना ली। इसके बाद भारतीय ने 7-8 से अंतर कम किया और कुछ समय के लिये 15-12 से बढ़त भी हासिल की। यंग ने स्कोर 18-15 कर दिया लेकिन साइना 20-19 के स्कोर पर गेम प्वाइंट पर पहुंच गयी। कोरियाई खिलाड़ी ने हालांकि लगातार तीन अंक बनाकर यह गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी यंग ने शुरू में बढ़त बनायी।
इसे भी पढ़ें: दिविज शरण अब एशिया के शीर्ष रैंकिंग के युगल खिलाड़ी
साइना ने वापसी की कोशिश भी लेकिन कोरियाई खिलाड़ी जल्द ही 16-11 से आगे हो गयी। साइना ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करके स्कोर 18-18 से बराबर किया। भारतीय ने लगातार तीन अंक बनाकर स्कोर 21-20 किया लेकिन फिर से यंग ने तीन अंक हासिल करके मैच जीता। साइना अब 29 अक्टूबर से सारलोरलक्स ओपन में खेलेगी।
अन्य न्यूज़