उम्मीद करते हैं अब टीमें पाकिस्तान में आकर खेलेंगी: सरफराज

[email protected] । Jun 19 2017 2:59PM

चैम्पियंस ट्राफी में खिताबी जीत के बाद पाक के कप्तान सरफराज ने अन्य देशों से उनके देश में आकर खेलने की भावुक अपील करते हुए कहा कि आज के दिन को सिर्फ आज या कल नहीं बल्कि पाकिस्तान में कई वर्षो तक याद किया जाएगा।

लंदन। चैम्पियंस ट्राफी में खिताबी जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने अन्य देशों से उनके देश में आकर खेलने की भावुक अपील करते हुए कहा कि आज के दिन को सिर्फ आज या कल नहीं बल्कि पाकिस्तान में कई वर्षो तक याद किया जाएगा। वर्ष 2009 में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद से क्रिकेट खेलने वाले किसी बड़े देश ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। सरफराज ने मैच के बाद कहा, 'यह खिलाड़ियों की बहुत बड़ी उपलब्धि है और उन्हें पूरा श्रेय जाता है। पाकिस्तान क्रिकेट में इस उपलब्धि को सभी लोग आज या कल नहीं बल्कि लंबे समय तक याद रखेंगे। हम यहां आठवें नंबर की टीम के रूप में आए थे और हमने टूर्नामेंट जीता। उम्मीद करते हैं कि अब सभी देश पाकिस्तान में आकर क्रिकेट खेलेंगे।' 

उन्होंने कहा, 'यह अविश्वसनीय अहसास है जिसे इस समय बयां नहीं किया जा सकता। मैं इस जीत को पाकिस्तान के लोगों को समर्पित करता हूं। सरफराज ने पाकिस्तान सुपर लीग की भी तारीफ की जिससे टीम को हसन अली और फखर जमां जैसे खिलाड़ी मिले जो अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे थे। सरफराज के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट मुश्किल दौर से गुजरा है। उन्होंने कहा, 'वर्षो से पाकिस्तान अपने घरेलू मैच दुबई में खेल रहा है। हमें अन्य टीमों की तरह घरेलू हालात का फायदा नहीं मिलता। इस जीत के जरिये मैं अन्य टीमों से अपील करना चाहता हूं कि पाकिस्तान में आकर खेलें।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़