मलेशिया ओपन के पहले दौर में हारे समीर, चीन के शि युकी ने हराया
उन्हें 65 मिनट तक चले मुकाबले में 20 . 22, 23 . 21, 12 . 21 से पराजय का सामना करना पड़ा। प्रणाव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी ने मिश्रित युगल में आयरलैंड के सैम मैगी और चोले मैगी को 22 . 20, 24 . 22 से मात दी।
कुआलालम्पुर। भारत के समीर वर्मा को मलेशिया ओपन बैडमिंटन के पहले दौर में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के शि युकी ने हराया । मध्यप्रदेश के समीर को पिछले साल दिसंबर में विश्व टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में शि युकी ने हराया था ।
इसे भी पढ़ें: मिशा जिल्बरमैन ने कहा, खिलाड़ियों के साथ नहीं होना चाहिए भेदभाव
उन्हें 65 मिनट तक चले मुकाबले में 20 . 22, 23 . 21, 12 . 21 से पराजय का सामना करना पड़ा। प्रणाव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी ने मिश्रित युगल में आयरलैंड के सैम मैगी और चोले मैगी को 22 . 20, 24 . 22 से मात दी।
इसे भी पढ़ें: सेरेना हटी जबकि नंबर एक खिलाड़ी ओसाका हारी, फेडरर अगले दौर में
Sameer suffered a heart-breaking 20-22, 23-21, 12-21 loss in a 65-minute men's singles clash #MalaysiaOpen2019 #MalaysiaOpenSuper750https://t.co/7hi8VmQBB1
— DC Sports (@_DCSports) April 2, 2019
अन्य न्यूज़