बीच मैच में साई प्रणीत चोटिल, कोरिया ओपन के पहले दौर से बाहर सिंधू
सिंधू को 56 मिनट तक चले तीन गेम के मैच में 7-21 24-22 15-21 से हार का मुंह देखना पड़ा जबकि विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी साई प्रणीत ने डेनमार्क के पांचवें वरीय एंडर्स एंटोनसेन के खिलाफ तब चोट के कारण हटने का फैसला किया जब वह 9-21 7-11 से पिछड़ रहे थे।
इंचियोन। विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू बुधवार को यहां पहले दौर में मिली हार के बाद कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं जबकि बी साई प्रणीत पुरूष एकल के शुरूआती मुकाबले में रिटायर्ड हर्ट हो गये।
Badminton: P.V. Sindhu knocked out of Korea Open in the first round of women's singles as she loses 21-7, 22-24, 15-21 to Zhang Beiwen of America. #KoreaOpenSuper500 pic.twitter.com/PsRBwBppiI
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 25, 2019
Badminton: Indian shuttler B Sai Praneeth made an early exit from the ongoing #KoreaOpenSuper500 after he was forced to retire midway in his first-round match against Anders Antonsen of Denmark pic.twitter.com/I5i7uHuNx4
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 25, 2019
इसे भी पढ़ें: पीवी सिंधु की कोरियाई बैडमिंटन कोच किम जी ह्यून व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया
सिंधू को 56 मिनट तक चले तीन गेम के मैच में 7-21 24-22 15-21 से हार का मुंह देखना पड़ा जबकि विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी साई प्रणीत ने डेनमार्क के पांचवें वरीय एंडर्स एंटोनसेन के खिलाफ तब चोट के कारण हटने का फैसला किया जब वह 9-21 7-11 से पिछड़ रहे थे। ओलंपिक रजत पदकधारी सिंधू विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद चीन ओपन सुपर 1000 प्रतियोगिता के दूसरे दौर में बाहर हो गयीं थीं।
अन्य न्यूज़