एस थसाना चानू ने सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

s-thasana-chanu-won-gold-medal-in-senior-national-weightlifting-championship

पुरूषों के 67 किग्रा में सेना के गुलाम नवी ने जबकि महिलाओं के 76 किग्रा में पंजाब की मनपीत कौर ने स्वर्ण पदक जीते।

विशाखापत्तनम। मणिपुर की एस थसाना चानू ने सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रविवार को यहां महिलाओं के 64 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। चानू ने कुल 212 किग्रा (स्नैच में 90 और क्लीन एवं जर्क में 122 किग्रा) भार उठाया। रेलवे की राखी हल्दर (204 किग्रा) ने रजत और हरियाणा की अंजू चौहान (202 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता। 

इसे भी पढ़ें: कोट्रेल के पांच विकेट और हेतमेयर के शतक से जीता वेस्टइंडीज

महिलाओं के 71 किग्रा में पंजाब की सरबजीत कौर ने 213 किग्रा भार उठाकर सोने का तमगा हासिल किया। मिजोरम की लालचेनहिमी (207 किग्रा) ने रजत और मणिपुर की के सरजूबाला (202 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किया। पुरूषों के 67 किग्रा में सेना के गुलाम नवी ने जबकि महिलाओं के 76 किग्रा में पंजाब की मनपीत कौर ने स्वर्ण पदक जीते। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़