28 साल के रूसी मुक्केबाज मैक्सिम दादाशेव की मुकाबले के दौरान चोट लगने से मौत
रूसी मुक्केबाज मैक्सिम दादाशेव की मेरीलैंड में एक मुकाबले के दौरान सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल में मौत हो गयी। रूसी मुक्केबाजी महासंघ ने मंगलवार को यह घोषणा की।
मास्को। रूसी मुक्केबाज मैक्सिम दादाशेव की मेरीलैंड में एक मुकाबले के दौरान सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल में मौत हो गयी। रूसी मुक्केबाजी महासंघ ने मंगलवार को यह घोषणा की। महासंघ ने बयान में कहा कि मैक्सिम दादाशेव की अमेरिका में मृत्यु हो गयी। वह सुबरियल मैतियास के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गये थे।
RIP Maxim Dadashev.
— World Boxing Council (@WBCBoxing) July 23, 2019
He passed away from injuries suffered during Friday's fight, according to trainer Buddy McGirt and Donatas Janusevicius, Dadashev's strength and conditioning coach.
We join Maxim’s family and friends in grief, support and wish prompt resignation.
Via @espn pic.twitter.com/8Pbu6cD6LC
इस 28 वर्षीय मुक्केबाज का वाशिंगटन में आपात स्थिति में मस्तिष्क का आपरेशन किया गया। प्यूर्टोरिका के मैतियास के खिलाफ शुक्रवार को उनका मुकाबला 11वें दौर के बाद रोक दिया गया था।
इसे भी पढ़ें: नीरज, विकास कृष्ण ने ‘बच्चों’ की टिप्पणी के बाद विजेंदर को चुनौती दी
‘मैड मैक्स’ के नाम से मशहूर दादाशेव ड्रेसिंग रूम तक जाने की स्थिति में भी नहीं थे और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके मस्तिष्क में सूजन आ गयी थी जिसके लिये आपरेशन किया गया था। दादाशेव 2016 में पेशेवर मुक्केबाज बने थे।
अन्य न्यूज़