रसेल ने खेली आक्रामक पारी, जीवनदान का उठाया पूरा फायदा
इससे पहले रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी 19 गेंद में 49 रन बनाये थे।वह मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हुए लेकिन वह नोबाल थी क्योंकि पंजाब के तीन ही फील्डर 30 गज के दायरे के भीतर थे जबकि न्यूनतम चार होने चाहिये।
कोलकाता।नीतिश राणा और राबिन उथप्पा के अर्धशतकों और आंद्रे रसेल की एक और आतिशी पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल के मैच में बुधवार को चार विकेट पर 218 रन बनाये।रसेल ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 17 गेंद में 48 रन बनाये जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल थे।इससे पहले रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी 19 गेंद में 49 रन बनाये थे।वह मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हुए लेकिन वह नोबाल थी क्योंकि पंजाब के तीन ही फील्डर 30 गज के दायरे के भीतर थे जबकि न्यूनतम चार होने चाहिये ।
WATCH: @Russell12A, @robbieuthappa, @NitishRana_27 fired @KKRiders to a table-topping win at the Eden Gardens. #KKRvKXIP #VIVOIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2019
📹 Match Highlights - https://t.co/NIXPHfv94G pic.twitter.com/Dltavqj6uR
रसेल ने एंड्रयू टाये को दो छक्के और दो चौके लगाये। इसके बाद शमी को लगातार तीन छक्के जड़कर केकेआर को दो सौ रन के पार पहुंचाया। मांकड़िंग विवाद के बाद पहला मैच खेल रहे किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। केकेआर के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण ने 9 गेंद में 24 रन बनाकर उनके फैसले को गलत साबित कर दिया।इसके बाद राणा ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने तीसरे नंबर पर खेलते हुए 34 गेंद में 67 रन बनाये। वहीं राबिन उथप्पा 50 गेंद में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 67 रन बनाकर नाबाद रहे।
इसे भी पढ़ें: आंद्रे रसेल के हरफनमौला प्रदर्शन से KKR ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया
धीमी शुरूआत करके 21 गेंद में 22 रन बनाने वाले राणा ने अश्विन को दो छक्के लगाये और अगले ओवर में मनदीप सिंह को दो छक्के लगाकर अपने हाथ खोले।उनके अगले 41 रन सिर्फ 13 गेंद में बने।उन्होंने उथप्पा के साथ तीसरे विकेट के लिये 66 गेंद में 110 रन जोड़े।तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में आठ करोड़ 40 लाख रूपये में खरीदे गए वरूण चक्रवर्ती को नारायण ने पहले ही ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाया।नारायण को दक्षिण अफ्रीका के हार्डस विलजोन ने आउट किया।
अन्य न्यूज़