रॉय कृष्ण का कॉन्ट्रेक्ट बढ़ा, अगले साल तक ATK मोहन बागान के लिये खेलेंगे
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 26 2020 6:46PM
फिजी के स्टार स्ट्राइकर रॉय कृष्ण काअनुबंध बढ़ गया है और अगले साल तक एटीके-मोहन बागान के लिये खेलेंगे।आईएसएल 2019-20 चरण में 32 साल का यह खिलाड़ी शानदार फार्म में था, उसने एटीके के लिये 15 गोल दागे थे जबकि छह गोल करने में मदद की थी। इससे टीम अपना तीसरा लीग खिताब जीतने में सफल रही थी।
नयी दिल्ली। फिजी के स्टार स्ट्राइकर रॉय कृष्ण ने इंडियन सुपर लीग के आगामी सातवें चरण से पहले टीम एटीके साथ अपना अनुबंध शुक्रवार को अगले साल तक के लिये बढ़ा लिया। मौजूदा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैम्पियन टीम आई लीग विजेता क्लब के साथ विलय के बाद अब आगामी सत्र से एटीके-मोहन बागान के नाम से खेलेगी।
इसे भी पढ़ें: FIFA अंडर-17 विश्व कप की खिलाड़ियों के लिए अभ्यास की व्यवस्था करने के निर्देश
आईएसएल 2019-20 चरण में 32 साल का यह खिलाड़ी शानदार फार्म में था, उसने एटीके के लिये 15 गोल दागे थे जबकि छह गोल करने में मदद की थी। इससे टीम अपना तीसरा लीग खिताब जीतने में सफल रही थी। कृष्णा ने अनुबंध बढ़ाने के बारे में कहा, ‘‘मैं अपने क्लब के साथ फिर से अनुबंध बढ़ाकर खुश हूं। 2019-20 हीरो आईएसएल में खिताब जीतकर सफल सत्र के बाद सवाल ही नहीं उठता था कि मैं चैम्पियन टीम के साथ नहीं रहूंगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़