रोहित ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक, इस खास लिस्ट में हुए शामिल
अंजिक्य रहाणे के शतक के बाद रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा।
रांची। अंजिक्य रहाणे के शतक के बाद रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा। यह रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले रोहित ने यहां 255 गेंदों का सामना किया, जबकि 28 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 212 रनों की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
💥 200 FOR ROHIT SHARMA 💥
— ICC (@ICC) October 20, 2019
He's recorded three double centuries in ODI cricket, and now he has one in Tests too 👀
What a knock this has been from the India opener!
Follow #INDvSA LIVE 👉 https://t.co/AEYe6hGC3o pic.twitter.com/6lz80LHK4C
इसे भी पढ़ें: माइकल हसी श्रीलंका-पाक सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई सहयोगी स्टाफ में शामिल हुए
रोहित के इस शतक के बाद उन्होंने अपने नाम कई और रेकॉर्ड हासिल कर लिया है। उनके नाम वनडे में पहले से ही 3 दोहरे शतक थे और अब टेस्ट में भी दोहरा शतक बना दिया है। रोहित उन खास बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों क्रिकेट फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ा है।
अन्य न्यूज़