रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, कहा- यह साल अच्छा रहा, लेकिन इस चीज का है मलाल...
रोहित शर्मा का मानना है कि साल 2019 में वह अपनी बल्लेबाजी को बेहतर समझ पाये हैं लेकिन वनडे विश्व कप नहीं जीत पाने का उन्हें एकमात्र मलाल है। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पारी की शुरूआत की। उन्होने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में मैन आफ द सीरिज का पुरस्कार जीता।
कटक। शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा का मानना है कि वर्ष 2019 में वह अपनी बल्लेबाजी को बेहतर समझ पाये हैं लेकिन वनडे विश्व कप नहीं जीत पाने का उन्हें एकमात्र मलाल है। भारतीय उपकप्तान ने इस साल विभिन्न प्रारूपों को मिलाकर दस शतक समेत 2442 रन बनाकर श्रीलंका के सनत जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा।
Rohit Sharma's great run of form continues as he notches up yet another FIFTY in ODIs.
— BCCI (@BCCI) December 22, 2019
Live - https://t.co/kK8v4xbyB7 #INDvWI pic.twitter.com/GLNdxFz9Hq
इसे भी पढ़ें: चैम्पियंस के साथ खेलें: शेन वॉटसन My 11 Circle में सौरव गांगुली से जुड़ें
रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पारी की शुरूआत की। उन्होने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में ‘मैन आफ द सीरिज ’का पुरस्कार जीतने के बाद कहा कि यह साल बहुत अच्छा रहा। विश्व कप जीतते तो और बेहतर होता लेकिन पूरे साल टीम के रूप में हर प्रारूप में हम अच्छा खेले।
इसे भी पढ़ें: भारतीय टीम की गेंदबाजी दुनिया में सबसे सर्वश्रेष्ठ: डेल स्टेन
उन्होंने कहा कि मैं अपनी बल्लेबाजी का पूरा मजा ले रहा हूं और यह सिलसिला यहीं नहीं रूकेगा। अभी आने वाला साल काफी रोमांचक है। विश्व कप में पांच शतक और एक दोहरा शतक जमा चुके रोहित ने कहा कि अब मैं अपनी बल्लेबाजी को बखूबी समझ रहा हूं। मैं अपनी सीमाओं को ध्यान में रखकर खेलना चाहता हूं।
इसे भी पढ़ें: हिटमैन रोहित ने अपनी वाइफ को दिया प्यार भरा मैसेज, ऐसे किया बर्थडे विश
रणनीति पर अमल करना सबसे अहम है। उन्होंने स्वीकार किया कि आगे चुनौतियां है लेकिन कहा कि टीम को जीत का यकीन है। उन्होंने कहा कि लाल गेंद के प्रारूप में भी चुनौतियां थी लेकिन हम लगातार जीतकर तालिका में शीर्ष पर बने रहना चाहते हैं।
अन्य न्यूज़