रीजीजू ने राज्यों से कहा, खेल गतिविधियां शुरू करने के लिये करें दो तीन महीने इंतजार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 15 2020 7:42PM
वह सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खेल मंत्रियों के साथ दो दिवसीय आनलाइन बैठक के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हालात सुधरने पर गैर संपर्क खेल शुरू किये जा सकते हैं।
नयी दिल्ली। खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कोरोना वायरस महामारी के बढते मामले देखते हुए राज्यों से बुधवार को आग्रह किया कि वे खेलों की बहाली में जल्दबाजी नहीं करें। देश में खेल गतिविधियों की बहाली की संभावनाओं की समीक्षा करते हुए रीजीजू ने राज्यों से आग्रह किया कि वे अगले दो तीन महीने खेल बहाल नहीं करें। उन्होंने कहा, ‘‘राज्यों को स्वतंत्र रूप से तय करना होगा कि वे खेल गतिविधियां कब शुरू कर सकते हैं। मैं उनसे आग्रह करूंगा कि दो तीन महीने रूक जायें।’’
वह सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खेल मंत्रियों के साथ दो दिवसीय आनलाइन बैठक के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हालात सुधरने पर गैर संपर्क खेल शुरू किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम सीमित तरीके से और वह भी गैर संपर्क वाले खेल शुरू कर सकते हैं। कुछ राज्यों ने खेल परिसर खोलकर अभ्यास शुरू कर दिया है। हालात सुधरने पर हम मैदान पर खेल फिर शुरू करने का प्रयास करेंगे।’’ बैठक में राज्य स्तर पर विभिन्न योजनाओं के प्रचार के लिये नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को जोड़ने के तरीकों पर भी बात की गई।Youth of India will take leadership role in fighting COVID-19 pandemic as per the clarion call of PM @narendramodi Ji. 2-Day video conference of Youth Affairs & Sports Ministers of States and UTs was very purposeful. We will work as #TeamIndia and push for #AatmanirbharBharat pic.twitter.com/fwAppwMG8w
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 15, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़