ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रहाणे का ये बयान भारतीय टीम को देगा हिम्मत
उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार एमसीजी पर हमने साझेदारी का पूरा मजा लिया। मिशेल जानसन का फोकस विराट कोहली पर था और दूसरे छोर से मैं मजे से अपना स्वाभाविक खेल दिखा रहा था। दूसरे छोर पर विराट काफी आक्रामक था, बल्ले से भी और मुंह से भी।’’
एडीलेड। भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले टेस्ट से पूर्व आस्ट्रेलिया को प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने के लिये उनकी टीम को लंबी साझेदारियां करनी होगी। रहाणे ने मेलबर्न में 2014–15 में विराट कोहली के साथ 262 रन की साझेदारी का उदाहरण देते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया का फोकस सिर्फ भारत के स्टार बल्लेबाज पर रहने से दूसरे बल्लेबाजों को एक छोर से अपना काम करने में मदद मिल जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘हर बल्लेबाज का काम टीम के लिये योगदान देना है। हमें पिछली बार की तरह लंबी साझेदारियां बनानी होगी । इससे आस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतने में मदद मिलेगी।’’
यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत और स्मृति का रमेश को समर्थन, कहा- पोवार को कोच बनाए रखें
उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार एमसीजी पर हमने साझेदारी का पूरा मजा लिया। मिशेल जानसन का फोकस विराट कोहली पर था और दूसरे छोर से मैं मजे से अपना स्वाभाविक खेल दिखा रहा था। दूसरे छोर पर विराट काफी आक्रामक था, बल्ले से भी और मुंह से भी।’’ रहाणे ने कहा, ‘‘इससे मुझे खेल पर फोकस करने और अपना स्वाभाविक खेल दिखाने में मदद मिली। मैं विराट से बिल्कुल विपरीत खेलता हूं। आपको समझना होता है कि हर किसी की भूमिका अलग अलग है । यह टीम का खेल है और विराट भी यह समझता है।’’
Visuals of Indian cricket team practicing ahead of their 1st Test match against Australia in Adelaide on Thursday. #INDvAUS pic.twitter.com/nPkFca8Nwy
— ANI (@ANI) December 4, 2018
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की काफी आलोचना हुई थी जहां सिर्फ कोहली ही चल सके थे। रहाणे ने कहा ,‘‘ लोग आलोचना करेंगे या तारीफ करेंगे लेकिन हमें कठिन दौर में एकजुट रहना होगा। इंग्लैंड में हालात काफी चुनौतीपूर्ण थे और इंग्लिश बल्लेबाज भी जूझते दिखे। एलेस्टेयर कुक की आखिरी टेस्ट पारी के अलावा कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सका । इसलिये आलोचना पर फोकस करने की जरूरत नहीं है और ना ही प्रशंसा पर।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर श्रृंखला में नये सिरे से शुरूआत करने की जरूरत है । इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में हमने सबक ले लिया और अब सुधार के साथ खेलेंगे। इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया जैसे देशों में अच्छी शुरूआत जरूरी है।’’
यह भी पढ़ें: पुजारा को उम्मीद, आस्ट्रेलिया के खिलाफ कामयाब होंगे अश्विन
स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बिना आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को कमजोर माना जा रहा है लेकिन रहाणे ने कहा कि अपने मैदान पर आस्ट्रेलिया का दावा पुख्ता होगा। उन्होंने कहा, ‘अपनी सरजमीं पर हर टीम अच्छा खेलती है और आस्ट्रेलिया श्रृंखला जीतने की प्रबल दावेदार है। उन्हें स्मिथ और वार्नर की कमी खलेगी लेकिन वे कमजोर नहीं है। उनकी गेंदबाजी काफी दमदार है और टेस्ट क्रिकेट में यह बहुत जरूरी है।’’
अन्य न्यूज़