Japan Open 2019: सिंधु और प्रणीत ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, प्रणय हारे

pv-sindhu-sai-praneeth-enter-japan-open-quarters-hs-prannoy-loses
[email protected] । Jul 25 2019 6:36PM

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू और बी साई प्रणीत ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए गुरुवार को यहां जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन एचएस प्रणय को हार का सामना करना पड़ा। पांचवीं वरीय सिंधू को जापान की गैरवरीय अया ओहोरी के खिलाफ महिला एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में 11-21 21-10 21-13 से जीत दर्ज करने के लिए एक घंटे तक पसीना बहाना पड़ा।

तोक्यो। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू और बी साई प्रणीत ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए गुरुवार को यहां जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन एचएस प्रणय को हार का सामना करना पड़ा। पांचवीं वरीय सिंधू को जापान की गैरवरीय अया ओहोरी के खिलाफ महिला एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में 11-21 21-10 21-13 से जीत दर्ज करने के लिए एक घंटे तक पसीना बहाना पड़ा। बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 टूर्नामेंट में ओहोरी के खिलाफ यह सिंधू की लगातार आठवीं जीत है। प्रणीत ने हालांकि स्थानीय खिलाड़ी केंटा सुनेयामा के खिलाफ पुरुष एकल मुकाबले में 45 मिनट में 21-13 21-16 से जीत दर्ज की।

पहले दौर में हमवतन किदांबी श्रीकांत को हराने वाले प्रणय दूसरे दौर में डेनमार्क के रासमुस गेम्के के खिलाफ 9-21 15-21 की हार से पुरुष एकल से बाहर हो गए। सिंधू का सामना अगले दौर में चीन की चेन शियाओ शिन और जापान की चौथी वरीय अकाने यामागुची के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा। इस भारतीय खिलाड़ी को पिछले हफ्ते इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में यामागुची के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा था। प्रणीत क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के टामी सुगियार्तो से भिड़ेंगे। पुरुष युगल में भी भारत के लिए अच्छी खबर है जहां सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने दूसरे दौर में 53 मिनट में तीन गेम जीत दर्ज करते हुए अंतिम आठ में प्रवेश किया।

इसे भी पढ़ें: Badminton: एच एस प्रणय से हारे श्रीकांत, समीर भी जापान ओपन से बाहर

भारतीय जोड़ी ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए काइ शियांग हुआंग और चेंग ल्यू की चीन की जोड़ी को 15-21 21-11 21-19 से हराया। क्वार्टर फाइनल में सात्विकसाईराज और चिराग का सामना ताकेशी कामुरा और केइगो सोनोदा की जापान की दूसरी वरीय जोड़ी से होगा। सात्विकसाईराज और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी हालांकि दूसरे दौर में देचापोल पुआवारानुकरोह और सापसिरी तेरातनाचाई की थाईलैंड की जोड़ी के खिलाफ 16-21 17-21 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। ओहोरी के खिलाफ सिंधू ने धीमी शुरुआत की जिससे स्थानीय खिलाड़ी ने जल्द ही 5-1 की बढ़त बना ली और फिर 11-5 से आगे हो गई।

इसे भी पढ़ें: Badminton: मेसनाम मेराबा के उम्दा खेल के बावजूद इंडोनेशिया से हारा भारत

ओहोरी को इसके बाद पहला गेम जीतने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। दूसरे गेम में भी सिंधू शुरू में 0-2 से पीछे थी। सिंधू ने 3-2 के स्कोर पर मैच में पहली बार बढ़त बनाई। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद मुकाबले में दबादबा बनाया। सिंधू ने स्कोर 8-4 किया लेकिन ओहोरी ने लगातार चार अंक के साथ 8-8 पर बराबरी हासिल कर ली। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि लगातार छह अंक के साथ 14-8 की बढ़त बनाई और फिर आसानी से दूसरा गेम जीत लिया। तीसरे और निर्णायक गेम में भी सिंधू हावी रही और उन्हें गेम और मैच जीतने में अधिक परेशानी नहीं हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़