टेस्ट टीम में पृथ्वी शॉ की वापसी, ODI सीरीज के लिए रोहित की जगह मयंक

prithvi-shaw-returns-to-test-squad-mayank-replaces-rohit-for-odi-series
[email protected] । Feb 4 2020 10:46AM

भारत के लिए अंतिम बार अक्टूबर 2018 में खेले शॉ की टेस्ट टीम में वापसी रोहित शर्मा को चोटिल होने के कारण टीम से बाहर रखे जाने के चलते हुई है। दो टैस्ट मैचों की श्रृंखला 21 फरवरी को वेलिंगटन में शुरू होगी। तीन मैचों की एकदविसीय श्रृंखला से भी रोहित शर्मा को बाहर रखा गया है।

हैमिल्टन। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में बतौर सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की मंगलवार को वापसी हुई है जबकि बुधवार से यहां शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (ओडीआई) श्रृंखला के लिए चोटिल रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। 

भारत के लिए अंतिम बार अक्टूबर 2018 में खेले शॉ की टेस्ट टीम में वापसी रोहित शर्मा को चोटिल होने के कारण टीम से बाहर रखे जाने के चलते हुई है। दो टैस्ट मैचों की श्रृंखला 21 फरवरी को वेलिंगटन में शुरू होगी। तीन मैचों की एकदविसीय श्रृंखला से भी रोहित शर्मा को बाहर रखा गया है और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया है। अग्रवाल शॉ के साथ पारी की शुरुआत करने उतरेंगे बशर्ते के एल राहुल मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिये उतरें।

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “रविवार को तौरांगा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवां टी20 मैच खेलने के दौरान उपकप्तान रोहित शर्मा की बाएं हाथ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। सोमवार को हैमिल्टन में उनका एमआरआई स्कैन हुआ। इस सलामी बल्लेबाज को आगामी एक दिवसीय और टेस्ट श्रृंखला से बाहर रखा गया है और उनको चोट से उबारने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी रेफर किया जाएगा।”

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़