शतरंज की मदद से बल्लेबाजों को समझने में मिलती है मदद: चहल
युजवेंद्र चहल ने कहा कि शतरंज ने मुझे धैर्यवान रहना और रणनीति बनाना सिखाया। जब आप शतरंज खेलते हैं तो सामान्य तौर पर आप 15 से 16 चाल पहले ही सोच लेते हैं।
साउथम्पटन। युजवेंद्र चहल ने शतरंज खिलाड़ी के रूप में अपने अतीत के दिनों से बल्लेबाजों की रणनीति को भांपना सीखा है और कप्तान विराट कोहली का मानना है कि यह क्षमता इस लेग स्पिनर को अपने साथी गेंदबाजों के बीच फायदे की स्थिति में रखती है। चहल ने विश्व कप में शानदार पदार्पण करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां 51 रन पर चार विकेट चटकाकर भारत की छह विकेट की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चहल ने संवाददाताओं से कहा, ‘शतरंज ने मुझे धैर्यवान रहना और रणनीति बनाना सिखाया। जब आप शतरंज खेलते हैं तो सामान्य तौर पर आप 15 से 16 चाल पहले ही सोच लेते हैं। इसी तरह जब आप फाफ (डुप्लेसिस) जैसे बल्लेबाज को गेंदबाजी करते हैं तो योजना बनाने की जरूरत होती है कि आपको गुगली फेंकनी हैं या फ्लिपर, ऐसी कौन सी गेंद हैं जिसे वे समझ पा रहे हैं और कौन सी गेंद है जिसे वे नहीं समझ पा रहे।’
इसे भी पढ़ें: अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा मैच, विलियमसन बोले- खेलेंगे सही शाट्स
इस लेग स्पिनर ने फाफ डुप्लेसिस के विकेट का उदाहरण दिया जिसकी रणनीति उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान के रुख का आकलन करने के बाद बनाई थी। चहल ने कहा, ‘मैंने जिस तरह फाफ को आउट किया वह मुझे काफी पसंद आया। मैं अपनी गेंदों को ड्रिफ्ट करवा रहा था इसलिए मैंने आफ स्टंप पर स्लाइडर डालने की योजना बनाई और उसे वह समझ नहीं पाया।’ यह लेग स्पिनर सबसे पहले आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेलते हुए सुर्खियों में आया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद कोहली ने चहल की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह ऐसा गेंदबाज हैं जो कभी गेंदबाजी से इनकार नहीं करता फिर मैच की स्थिति चाहे कैसी भी हो।’ कोहली ने कहा, ‘वह पावरप्ले में भी गेंदबाजी के लिए तैयार रहता है। अगर आप सर्कल अंदर सात क्षेत्ररक्षकों को भी खड़ा करो तो भी वह गेंदबाजी के लिए तैयार रहता है। उसके अंदर काफी आत्मविश्वास है और वह जिस तरह खेल के बारे में सोचता है वह बाकी लोगों से काफी अलग है।’
What happened when @imkuldeep18 turned presenter on Chahal TV 📺
— BCCI (@BCCI) June 6, 2019
The duo speak about #TeamIndia's dominant performance in their #CWC19 opener against South Africa - by @RajalArora @yuzi_chahal
Full Video ▶️▶️ https://t.co/GzHq6OmXt8 pic.twitter.com/KnOsVgQTnc
अन्य न्यूज़