पीसीबी ने देर रात तक पार्टी में रहने पर उमर पर जूर्माना लगया
[email protected] । Apr 2 2019 10:51AM
उमर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह नाईट क्लब में दिख रहे है। पीसीबी के कार्यकारी निदेशक वसीम खान ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि उमर को अपनी गलती का एहसास है ।
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच के बाद दुबई में देर रात तक पार्टी करने पर उमर अकमल को फटकार लगाने के साथ मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को कहा कि टीम मैनेजर तलत अली ने मामले की सुनवाई की जिसमें उमर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी।
Umar Akmal fined 20 per cent of his match fee https://t.co/mMMpuyXFRg
— PCB Official (@TheRealPCB) April 1, 2019
उमर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह नाईट क्लब में दिख रहे है। पीसीबी के कार्यकारी निदेशक वसीम खान ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि उमर को अपनी गलती का एहसास है । उसने इसे स्वीकार किया है और माफी मांगी है।’’ पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छे प्रदर्शन के बाद उमर की लगभग ढाई साल के बाद टीम में वापसी हुई है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़