पाकिस्तानी क्रिकेटर नासिर जमशेद फिक्सिंग के दोषी, फरवरी में तय होगी सजा
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि 2016 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी फिक्सिंग का प्रयास किया गया था जबकि पीएसएल 2017 में मैच फिक्स किये गए। दोनों मामलों में इस सलामी बल्लेबाज ने एक ओवर की पहली दो गेंदों पर रन नहीं बनाये जिसके बदले में उसे पैसे दिये गए।
लंदन। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज नासिर जमशेद को टी20 स्पाट फिक्सिंग मामले में साथी क्रिकेटरों को रिश्वत देने की साजिश में शामिल होने का दोषी पाया गया। दो अन्य व्यक्तियों युसूफ अनवर और मोहम्मद एजाज ने पीएसएल खिलाड़ियों को रिश्वत की पेशकश की बात कबूल की है। तीनों की सजा फरवरी में तय की जायेगी।
Former Pakistan batsman Nasir Jamshed has pleaded guilty of conspiring to bribe fellow players to spot fix matches in the PSL. pic.twitter.com/h1bWsdn2W4
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 9, 2019
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि 2016 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी फिक्सिंग का प्रयास किया गया था जबकि पीएसएल 2017 में मैच फिक्स किये गए। दोनों मामलों में इस सलामी बल्लेबाज ने एक ओवर की पहली दो गेंदों पर रन नहीं बनाये जिसके बदले में उसे पैसे दिये गए।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट को रातोंरात सुधारने के लिये कोई जादू की छड़ी नहीं है: मिसबाह
जमशेद ने पीएसएल में नौ फरवरी को इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जल्मी के बीच दुबई में खेले गए मैच में खिलाड़ियों को फिक्सिंग के लिये उकसाया था। जमशेद ने पाकिस्तान के लिये टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेले हैं।
अन्य न्यूज़