विश्व कप में नहीं खेलेंगे पाकिस्तानी निशानेबाज, भारत ने नहीं दिया वीजा

pakistan-shooters-will-not-take-part-in-new-delhi-world-cup
[email protected] । Feb 20 2019 9:14AM

एनएसआरएफ अध्यक्ष रजी अहमद ने कहा कि हमारे निशानेबाजों को बुधवार की सुबह रवाना होना था क्योंकि गुरूवार से विश्व कप शुरू हो रहा है लेकिन हमें वीजा नहीं मिला।

कराची। नयी दिल्ली में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप में पाकिस्तान भाग नहीं लेगा। पाकिस्तानी राष्ट्रीय राइफल निशानेबाजी महासंघ के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को पुष्टि की कि उसके निशानेबाजों को भारतीय उच्चायोग से वीजा नहीं मिला है। पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद आईएसएसएफ विश्व कप में पाकिस्तानी निशानेबाजों के भाग लेने पर संदेह जताया जा रहा था। एनएसआरएफ अध्यक्ष रजी अहमद ने कहा कि हमारे निशानेबाजों को बुधवार की सुबह रवाना होना था क्योंकि गुरूवार से विश्व कप शुरू हो रहा है लेकिन हमें वीजा नहीं मिला।

इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले के बाद विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेले भारत

उन्होंने कहा कि पुलवामा घटना के बाद हमें वीजा मिलने पर शक ही था जो आज सही साबित हुआ। यह दुखद है कि हमारे निशानेबाजों को ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का मौका नहीं मिलेगा। रजी ने कहा कि हवाई टिकट बुक हो चुके थे और दिल्ली में हथियार ले जाने के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मिल चुका था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने जी एम बशीर और खलील अहमद के साथ टीम मैनेजर के लिये वीजा मांगा था। इस बीच भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने कहा कि उसे विश्व कप में पाकिस्तानी निशानेबाजों की भागीदारी को लेकर कोई पुष्टि नहीं मिली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़