पाकिस्तान के इन कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों का अगले सप्ताह होगा फिटनेस टेस्ट

pakistan-s-contract-players-will-have-fitness-test-next-week
[email protected] । Jan 3 2020 3:48PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट होगा। पीसीबी ने आगे कहा कि फिटनेस की न्यूनतम शर्त पूरी नहीं करने पर खिलाड़ी को उसकी मासिक रिटेनर फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा।

लाहौर। पाकिस्तान के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी बाबर आजम, सरफराज अहमद और शाहीन अफरीदी का फिटनेस टेस्ट छह और सात जनवरी को होगा। दो दिवसीय टेस्ट पाकिस्तान के अनुकूलन कोच यासिर मलिक की निगहबानी में होगा। पाकिस्तान क्रिकेटबोर्ड ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को दो दिवसीय टेस्ट में मौजूद रहना होगा। इसमें आगे कहा गया कि  बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेल रहे वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर और शादाब खान का टेस्ट 20 और 21 जनवरी को होगा।

इसे भी पढ़ें: बहुत अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं बचे, लिहाजा दीर्घकालिक लक्ष्य तय नहीं करता: छेत्री

पीसीबी ने आगे कहा कि फिटनेस की न्यूनतम शर्त पूरी नहीं करने पर खिलाड़ी को उसकी मासिक रिटेनर फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा। 

इसे भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट प्रारूप के साथ नहीं करनी चाहिए छेड़छाड़: रवि शास्त्री

केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी :

कैटेगरी ए: बाबर आजम, सरफराज अहमद, यासिर शाह

कैटेगरी बी: असद शफीक, अजहर ली, हारिस सोहेल, इमाम उल हक, मोहम्मद अब्बास, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी।

कैटेगरी सी: आबिद अली, हसन अली, फखर जमां, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़