जल्द ही विराट कोहली की बराबरी कर सकते हैं पाकिस्तान के बाबर आजम
कोहली से तुलना के बारे में पूछे जाने पर फ्लावर ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर वह अपने पैर जमीन पर रखता है तो उसका करियर काफी अच्छा रहेगा।
बर्मिंघम। पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर का मानना है कि बाबर आजम में भारत की रन मशीन विराट कोहली की तरह ‘भूख’ और प्रतिभा है कि एक दिन वह अपने आदर्श की उपलब्धियों की बराबरी कर सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को विश्व कप के करो या मरो के मुकाबले में बाबर ने नाबाद शतक जड़ा जिससे पाकिस्तान ने छह विकेट से जीत दर्ज की। फ्लावर ने कहा, ‘‘वह विशेष है। मेरा मानना है कि वह पाकिस्तान के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शामिल होगा। उसमें काफी भूख है, फिट है और अब भी काफी युवा है।’’
🗣️ "It was on my mind that I'm not finishing the match. But my game plan was similar to what I have in every match – to take the partnerships as far as possible"#WeHaveWeWill pic.twitter.com/4Adt4fL8R6
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 27, 2019
कोहली से तुलना के बारे में पूछे जाने पर फ्लावर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर वह अपने पैर जमीन पर रखता है तो उसका करियर काफी अच्छा रहेगा। उसमें विराट की तरह की भूख है। मुझे लगता है कि भविष्य में कभी वह उसकी बराबरी कर पाएगा।’’ न्यूजीलैंड के 238 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 25 ओवर तक तीन विकेट पर 110 रन बनाए थे लेकिन बाबर ने एजबस्टन में 101 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।
इसे भी पढ़ें: गेंदबाजी कोच भरत अरुण बोले, कोहली की तुलना धोनी से करना ठीक नहीं
जिंबाब्वे के पूर्व सलामी बल्लेबाज फ्लावर ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर उसके अंदर वह भूख है इसलिए अगर वह उसकी (कोहली की) तरह कड़ा अभ्यास जारी रखेगा और आपके पास उसकी तरह का कौशल है तो मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि वह शीर्ष तक नहीं पहुंच सके।’’ बाबर अपनी इस पारी के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में दूसरी सबसे कम पारियों में 3000 रन पूरे करने में सफल रहे। उन्होंने 68 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की जो कोहली ने सात पारी कम है। रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है जिन्होंने सिर्फ 57 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
अन्य न्यूज़