ओसाका ने आस्ट्रेलियाई ओपन और नंबर वन का ताज अपने नाम किया

osaka-crowned-the-australian-open-and-number-one-crown
[email protected] । Jan 27 2019 12:02PM

क्वितोवा ने भी मेलबर्न पार्क पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुंचने में उसने एक सेट भी नहीं गंवाया था। 2016 में एक चोर ने जब उसके रैकेट थामने वाले हाथ को घायल कर दिया था, उसके बाद से वापसी करके वह यहां तक पहुंची है।

मेलबर्न। जापान की नाओमी ओसाका ने चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को तीन सेटों के रोमांचक मुकाबले में हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी भी बन गई। चौथी वरीयता प्राप्त और अमेरिकी ओपन चैम्पियन ओसाका ने दो घंटे 27 मिनट तक चले मुकाबले में 7.6, 5.7, 6.4 से जीत दर्ज की। वह नंबर वन रैंकिंग हासिल करने वाली पहली एशियाई (महिला और पुरुष दोनों में) खिलाड़ी बन गई। 

उसने जीत के बाद कहा, ‘‘मैं पूरे पुरस्कार वितरण समारोह में मानों सदमे में थी।’’ इससे पहले ओसाका ने अमेरिकी ओपन फाइनल में सेरेना विलियम्स को हराया था जब दर्शकों की हूटिंग की वजह से वह रो पड़ी थी। इस बार उसकी आंख में खुशी के आंसू थे क्योंकि 1998 में मार्तिना हिंगिस के बाद लगातार दो ग्रैंडस्लैम जीतने वाली वह सबसे युवा खिलाड़ी बन गई । इसके अलावा 2010 में कैरोलिन वोज्नियाकी के बाद सबसे युवा नंबर एक खिलाड़ी भी बनी।

यह भी पढ़ें: 70वें गणतंत्र दिवस के जश्न की धूम, राजपथ पर भारत की सामरिक शक्ति का प्रदर्शन

क्वितोवा ने भी मेलबर्न पार्क पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुंचने में उसने एक सेट भी नहीं गंवाया था। 2016 में एक चोर ने जब उसके रैकेट थामने वाले हाथ को घायल कर दिया था, उसके बाद से वापसी करके वह यहां तक पहुंची है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़