दमदार जीत के साथ जोकोविच जापान ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे
यह मुकाबला केवल 50 मिनट तक चला जिसके बाद जोकोविच ने कहा कि मैं मशीन नहीं हूं लेकिन मैं आज जैसा खेलना पसंद करता हूं। मैंने इस साल जितने मैच खेले उनमें यह सर्वश्रेष्ठ था।
तोक्यो। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को अपने तेजतर्रार खेल का अद्भुत नजारा पेश करके जापान ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी। सर्बिया के खिलाड़ी जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के लुकास पोइली के खिलाफ अपनी बादशाहत दिखायी और 6-1, 6-2 से जीत दर्ज की। उनके दमदार और सटीक शॉट तथा बेहतरीन ड्राप शॉट का पोइली के पास कोई जवाब नहीं था।
Final ticket: BOOKED ✅
— ATP Tour (@atptour) October 4, 2019
Defending champs @marcelomelo83 & @LukaszKubot are into the @chinaopen doubles final 💥 pic.twitter.com/n1zsEbB8n6
इसे भी पढ़ें: जब सानिया को कहा गया...टेनिस खेलना बंद करो वर्ना ‘कोई शादी नहीं करेगा’
यह मुकाबला केवल 50 मिनट तक चला जिसके बाद जोकोविच ने कहा कि मैं मशीन नहीं हूं लेकिन मैं आज जैसा खेलना पसंद करता हूं। मैंने इस साल जितने मैच खेले उनमें यह सर्वश्रेष्ठ था। इस जीत से जोकोविच ने यह भी दिखा दिया कि वह अब बायें कंधे की चोट से पूरी तरह उबर गये हैं जिसके कारण वह यूएस ओपन के बीच से हट गये थे। उसके बाद जोकोविच का यह पहला टूर्नामेंट हैं। अन्य मैचों में आस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन ने जापान के टारो डेनियल को 6-4, 6-0 से जबकि अमेरिका के रीली ओपेलका ने जापानी क्वालीफायर यासुतका उचियामा को 6-3, 6-3 से पराजित किया।
अन्य न्यूज़