तोक्यो पहुंचे नोवाक जोकोविच, 'गोल्डन स्लैम' पर टिकी है नजर

Novak Djokovic arrives in Tokyo, eyes Golden Slam

जोकोविच ओलंपिक के लिए तोक्यो पहुंच गए।रोजर फेडरर, राफेल नडाल, डोमिनिक थिएम और निक किर्गियोस जैसे शीर्ष पुरुष खिलाड़ी ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे। जोकोविच का ओलंपिक में पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2008 में बीजिंग में कांस्य पदक जीतना था।

तोक्यो। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए बुधवार को यहां के हनेदा हवाई अड्डे पर पहुंचे। पिछले गुरुवार को जोकोविच ने ट्विटर पर पोस्ट किया था कि उन्होंने अपनी टिकट (जापान की) आरक्षित करा ली है और उन्हें तोक्यो खेलों में सर्बिया का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है। इस 34 साल के खिलाड़ी ने हाल में विंबलडन का खिताब जीतकर रोजर फेडरर और राफेल नडाल के 20 एकल ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

इसे भी पढ़ें: क्या ओलंपिक में होगी दर्शकों की एंट्री? IOC के अधिकारियों ने जताई उम्मीद

अब उनकी नजरें इस साल गोल्डन स्लैम पर टिकी हैं जिसमें एक सत्र के चारों ग्रैंडस्लैम और ओलंपिक एकल टेनिस स्वर्ण पदक शामिल होता है। रोजर फेडरर, राफेल नडाल, डोमिनिक थिएम और निक किर्गियोस जैसे शीर्ष पुरुष खिलाड़ी ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे। जोकोविच का ओलंपिक में पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2008 में बीजिंग में कांस्य पदक जीतना था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़