बहुत अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं बचे, लिहाजा दीर्घकालिक लक्ष्य तय नहीं करता: छेत्री
भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम के साथ उनके अब बहुत अधिक मैच नहीं बचे है और यही वजह है कि वह दीर्घकालिन लक्ष्य तय नहीं कर रहे।
नयी दिल्ली। भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम के साथ उनके अब बहुत अधिक मैच नहीं बचे है और यही वजह है कि वह दीर्घकालिन लक्ष्य तय नहीं कर रहे। छेत्री ने कहा कि अब से वह मैच दर मैच रणनीति बनायेंगे। एआईएफएफ की एक विज्ञप्ति में छेत्री ने कहा कि मुझे पता है कि अब मुझे बहुत अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने हैं । मैं इसी वजह से मैच दर मैच रणनीति बनाऊंगा।
इसे भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल का विश्व कप सपना टूटा, गोल मशीन सुनील छेत्री का जलवा जारी
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले इस स्ट्राइकर ने कहा कि फिटनेस का स्तर बनाये रखने के लिये उन्हें काफी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि एक टीम के रूप में हम ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य एएफसी एशियाई कप चीन 2023 के लिये क्वालीफाई करना है। हमें इसके लिये लगातार प्रयास करने है। टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है और हम चीन को हरा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: महिला विश्व कप 2023 की मेजबानी की दौड़ में 8 देश
भारत के फीफा विश्व कप क्वालीफायर में पांच मैचों में तीन अंक है और अब उसे 26 मार्च को कतर से खेलना है। अगले साल के लक्ष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह बेहतर इंसान बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं बड़े वादे नहीं करता लेकिन पहले से शांतचित्त होना चाहता हूं। मैं अधिक पढना और अपने प्रियजनों के साथ अधिक समय बिताना चाहता हूं। खान पान की स्वस्थ आदतें रखना और देश दुनिया के बारे में जानना चाहता हूं।
अन्य न्यूज़