बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगा न्यूजीलैंड
दो साल पहले बांग्लादेश ने वेलिंगटन टेस्ट में टास हारकर बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 595 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए सभी को हैरान कर दिया था लेकिन टीम ने अंतत: यह मुकाबला सात विकेट से गंवा दिया था।
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में जीत के साथ तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। विकेट पर काफी घास है जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है और ऐसे में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बांग्लादेश के कमजोर बल्लेबाजी क्रम को चोटों से भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। तमीम इकबाल के खेलने पर अनिश्चितता बनी हुई है जबकि मुशफिकुर रहीम के समय पर फिट होने की संभावना नहीं है।
New Zealand appear an unstoppable force. Can Bangladesh, who have never won a Test in the country, pull off something special in Wellington? #NZvBAN 2nd TEST PREVIEW ⬇ https://t.co/ualld9kX4v pic.twitter.com/EgapoB9OVt
— ICC (@ICC) March 7, 2019
महमूदुल्लाह ने संकेत दिए हैं कि पहले टेस्ट में स्पिनर मेहदी हसन के महंगे साबित होने और पिच पर घास को देखते हुए वह टीम में बदलाव कर सकते हैं। दो साल पहले बांग्लादेश ने वेलिंगटन टेस्ट में टास हारकर बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 595 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए सभी को हैरान कर दिया था लेकिन टीम ने अंतत: यह मुकाबला सात विकेट से गंवा दिया था।
इसे भी पढ़ें: मार्टिन गुप्टिल के शतक से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को रौंदा
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टाम लैथम बेहतरीन फार्म में हैं और मौजूदा घरेलू सत्र में 200 से अधिक के औसत से रन बनाने में सफल रहे हैं जिसमें श्रीलंका के खिलाफ वर्षा से प्रभावित वेलिंगटन टेस्ट में नाबाद 264 रन की पारी भी शामिल है। शुक्रवार सुबह भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है लेकिन बाकी टेस्ट के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
अन्य न्यूज़