विश्व कप की निराशा से उबरकर ओलंपिक पर ध्यान लगाने की जरूरत: मनप्रीत

need-to-overcome-disappointment-over-world-cup-and-focus-on-olympics-says-manpreet-singh
[email protected] । Dec 29 2018 6:24PM

भारतीय हाकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि हमारे लिये 2018 की निराशा से उबरकर आगे बढ़ना अहम है। हर टूर्नामेंट से हमें कुछ न कुछ सबक सीखने को मिलते हैं।

नयी दिल्ली। भारतीय हाकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने शनिवार को कहा कि टीम को पुरूष हाकी विश्व कप में क्वार्टरफाइनल में मिली हार की निराशा से उबरकर 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने की चुनौती पर ध्यान लगाने की जरूरत है। पुरूष टीम अब सत्र की शुरूआत मार्च में मलेशिया के इपोह में होने वाले सुल्तान अजलन शाह से करेगी और ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भी तैयारियों में जुटेगी।

इसे भी पढ़ें : अंपायरिंग पर सवाल उठाने वाले भारतीय कोच के खिलाफ कार्रवाई करेगा FIH !

मनप्रीत ने कहा, ‘हमारे लिये 2018 की निराशा से उबरकर आगे बढ़ना अहम है। हर टूर्नामेंट से हमें कुछ न कुछ सबक सीखने को मिलते हैं, भले ही नतीजा कुछ भी रहा हो और इस बार भी जब हम फरवरी में राष्ट्रीय शिविर के लिये इकट्ठे होंगे तो एक इकाई के रूप में मिलेंगे और चर्चा करेंगे कि किन चीजों में सुधार की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘2020 ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने का सफर काफी चुनौतीपूर्ण होगा और निश्चित रूप से क्वालीफाई करने का आदर्श तरीका एशियाई खेल जीतकर होता जैसा हमने 2014 में किया था। लेकिन हमें ध्यान लगाये रखना होगा।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़