राष्ट्रीय अंतर्राज्यीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन लखनऊ में 27 अगस्त से होगा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 18 2019 5:22PM
पहले इन खेलों का आयोजन 14 से 17 जुलाई तक कोलकाता में होना था, लेकिन पश्चिम बंगाल एथलेटिक्स संघ ने इस महीने की शुरूआत में विभिन्न कारणों से इसके आयोजन में असमर्थता जतायी थी। उत्तर प्रदेश ने इसकी मेजबानी में दिलचस्पी दिखायी।
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय अंतर्राज्यीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 59वें सत्र का आयोजन कोलकाता की जगह अब लखनऊ में 27 से 30 अगस्त तक होगा। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने यह जानकारी दी। पहले इन खेलों का आयोजन 14 से 17 जुलाई तक कोलकाता में होना था, लेकिन पश्चिम बंगाल एथलेटिक्स संघ ने इस महीने की शुरूआत में विभिन्न कारणों से इसके आयोजन में असमर्थता जतायी थी। उत्तर प्रदेश ने इसकी मेजबानी में दिलचस्पी दिखायी।
इसे भी पढ़ें: ''विश्व एथलेटिक्स'' के नाम से पहचाना जाएगा IAAF
एएफआई ने अपने बयान में कहा कि इस चैम्पियनशिप से भारतीय एथलीटों को दोहा में 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक होने वाले आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करने का एक और मौका मिलेगा। इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए प्रविष्टियों को ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़