भारतीय टीम में अपनी वापसी को लेकर मुरली विजय ने दिया बड़ा बयान

murali-vijay-made-a-big-statement-about-his-return-to-the-indian-team
[email protected] । Aug 31 2019 6:26PM

भारतीय टीम से बाहर चल रहे मुरली विजय ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिये वह किसी दबाव में नहीं हैं और वह जिस भी टीम के साथ खेल रहे हैं, उसके लिये योगदान करना चाहेंगे। विजय ने भारत के लिये अंतिम मैच दिसंबर 2018 में पर्थ में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेला था।

चेन्नई। भारतीय टीम से बाहर चल रहे मुरली विजय ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिये वह किसी दबाव में नहीं हैं और वह जिस भी टीम के साथ खेल रहे हैं, उसके लिये योगदान करना चाहेंगे। विजय ने भारत के लिये अंतिम मैच दिसंबर 2018 में पर्थ में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेला था। पैंतीस साल के इस खिलाड़ी ने 61 टेस्ट में 38.28 के औसत से 3982 रन बनाये हैं जिसमें उनका शीर्ष स्कोर 167 रन का रहा है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में सुरक्षा का जायजा करेंगे क्रिकेट आस्ट्रेलिया और ईसीबी के शीर्ष अधिकारी

विजय ने जूनियर सुपर किंग्स टूर्नामेंट के लांच के मौके पर पत्रकारों से कहा कि निश्चित रूप से, मैं अपने सपनों को कोई सीमायें नहीं देता। मैं भारतीय टीम में जगह बनाने के लिये किसी दबाव में नहीं हूं। मैंने राष्ट्रीय टीम में चार वापसी की हैं। मैं इस समय जिस जगह पर हूं, उसका लुत्फ उठा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी तैयारियों के प्रति ईमानदार हूं। यह टीम का खेल है और मैं जानता हूं कि कैसे वापसी करते हैं। मैंने ऐसा पहले भी किया है। मैं जानता हूं कि यह कैसे करते हैं। देखते हुए यह कैसे होता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़