मिस्बाह उल हक को चुना गया पाकिस्तान का मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता
पाकिस्तान ने राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन में सुधार की मुहिम के अंतर्गत बुधवार को पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया। पाकिस्तानी टीम जुलाई में 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में विफल रही थी जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कोच मिकी आर्थर के कार्यकाल को नहीं बढ़ाने का फैसला किया।
लाहौर। पाकिस्तान ने राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन में सुधार की मुहिम के अंतर्गत बुधवार को पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया। पाकिस्तानी टीम जुलाई में 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में विफल रही थी जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कोच मिकी आर्थर के कार्यकाल को नहीं बढ़ाने का फैसला किया। गेंदबाजी कोच अजहर महमूद और बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर को भी बाहर कर दिया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि मिस्बाह तीन साल के लिये मुख्य कोच होंगे।
The concept of a head coach also being a chief selector is an innovative one and a new introduction to our system. But, while the PCB has further empowered Misbah, it has also put more responsibility on his shoulders: CEO PCB, Wasim Khan
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 4, 2019
MORE 🔽 https://t.co/dlN8MggeUZ pic.twitter.com/qT3GyaEQ2w
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की कप्तानी से रोमांचित हैं राशिद खान
पीसीबी के बयान के अनुसार, ‘‘पूर्व कप्तान मिस्बाह को तीन साल के अनुबंध पर सभी तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान पुरूष राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। ’’ इसके अनुसार, ‘‘पीसीबी की सभी स्तरों पर पारदर्शिता, जिम्मेदारी और स्पष्ट भूमिका सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को देखते हुए मिस्बाह को ही मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया और छह प्रथम श्रेणी क्रिकेट संघों के मुख्य कोच उनके साथी चयनकर्ता होंगे। ’’मिस्बाह इस तरह पाकिस्तान के 30वें मुख्य कोच होंगे लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब मुख्य कोच ही मुख्य चयनकर्ता भी हो।एक अन्य पूर्व कप्तान वकार युनूस को तीन साल के लिये गेंदबाजी कोच बनाया गया था। यह महान तेज गेंदबाज पहले भी दो बार मुख्य कोच रह चुका है।
अन्य न्यूज़