17 साल में पहली बार मेस्सी बलोन डिओर के नामांकन में नहीं, जानिए कारण

messi
common creative

17 साल में पहली बार मेस्सी बलोन डिओर के नामांकन में नहीं हुआ है।पेरिस सेंट जर्मेन के साथ पहले सत्र में औसत प्रदर्शन के कारण उन्हें इस बार नामांकन नहीं मिला है। मेस्सी ने 2019 में भी यह पुरस्कार जीता था लेकिन 2020 में कोरोना महामारी के कारण यह पुरस्कार नहीं दिया गया था।

नियोन। सात बार के बलोन डिओर विजेता लियोनेल मेस्सी 2005 के बाद पहली बार इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिये नामांकित 30 खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं। अर्जेंटीना के इस महान फुटबॉलर ने पिछले साल पोलैंड के रॉबर्ट लेवांडोवस्की को हराकर पुरस्कार जीता था।

इसे भी पढ़ें: Commonwealth Games 2022: 61 पदकों के साथ खत्म हुआ भारत का सफर, खिलाड़ियों ने किया क़ाबिले तारीफ़ प्रदर्शन

पेरिस सेंट जर्मेन के साथ पहले सत्र में औसत प्रदर्शन के कारण उन्हें इस बार नामांकन नहीं मिला है। मेस्सी ने 2019 में भी यह पुरस्कार जीता था लेकिन 2020 में कोरोना महामारी के कारण यह पुरस्कार नहीं दिया गया था। नेमार भी इस बार शीर्ष 30 में जगह नहीं बना सके हैं। लेवांडोवस्की, काइलियान एमबाप्पे, करीम बेंजीमा, पांच बार के विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम सूची में हैं। इसमें मोहम्मद सालाह, सादियो माने , केविन डि ब्रूइन और हैरी केन के भी नाम हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़