मैरीकॉम, बिधुड़ी कठिन चुनौती से पार पाकर प्रेसिडेंट्स कप के फाइनल में पहुंचे
छह बार की विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता एम सी मेरीकोम और विश्व चैम्पियनशिप पूर्व कांस्य पदक विजेता गौरव बिधुड़ी ने शनिवार को कठिन चुनौतियों से पार पाते हुए इंडोनेशिया में चल रहे 23वें प्रेसिडेंट्स कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। मेरीकोम और बिधुड़ी के अलावा नौ अन्य मुक्केबाज भी फाइनल में पहुंच गए।
नयी दिल्ली। छह बार की विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता एम सी मेरीकोम और विश्व चैम्पियनशिप पूर्व कांस्य पदक विजेता गौरव बिधुड़ी ने शनिवार को कठिन चुनौतियों से पार पाते हुए इंडोनेशिया में चल रहे 23वें प्रेसिडेंट्स कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। मेरीकोम और बिधुड़ी के अलावा नौ अन्य मुक्केबाज भी फाइनल में पहुंच गए। मेरीकोम (51 किलो) ने वियतनाम की अन्ह वो थी किम को सेमीफाइनल में 3 . 2 से हराया । वह अब आस्ट्रेलिया की फ्रेंक्स एप्रिल सेखेलेगी।
Mary Kom prevails!🔥@MangteC ensured a final berth at the 2⃣3⃣rd #PresidentCup Indonesia, after she defeated Anh Vo Thi Kim of 🇻🇳 by split decision of 3⃣-2⃣.
— Boxing Federation (@BFI_official) July 27, 2019
Go for the GOLD Champ!👏#PunchMeinHaiDum #boxing pic.twitter.com/qw0pc0hjnQ
भारत के स्टार मुक्केबाज बिधुड़ी (56 किलो) ने फिलीपींस के ओगारे जुनमिलारडो को 3 . 2 से हराया। अंकुश दास ने 64 किलो वर्ग में कोरिया के गिहियोन यू को मात दी जबकि नीरज स्वामी ने इंडोनेशिया के लांगू कोर्नेलिस के को 3 . 2 से हराया।
इसे भी पढ़ें: प्रेसिडेंट्स कप के फाइनल में पहुंची मुक्केबाज मोनिका, सेमीफाइनल में जमुना बोरो
अनंत प्रहलाद ने 52 किलो वर्ग में श्रीलंका के धर्मसेना पियाल को 5 . 0 से हराया। वहीं इंडिया ओपन स्वर्ण पदक विजेता जमुना बोरो ने 54 किलोवर्ग में इटली की जियुलिया लामागना को 5 . 0 से मात दी। विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर (60किलो) और दिनेश डागर (69किलो) भी फाइनल में पहुंच गए।
अन्य न्यूज़